Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsVicious grabbed thousands by pretending to reward

इनाम का झांसा देकर शातिर ने हजारों हड़पे

Kausambi News - चरवा कोतवाली के नया तालाब मजरा सैयद सरांवा में एक युवक लाखों के इनाम के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 15 Jan 2021 11:03 PM
share Share
Follow Us on

चायल। हिन्दुस्तान संवाद

चरवा कोतवाली के नया तालाब मजरा सैयद सरांवा में एक युवक लाखों के इनाम के झांसे में आकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

नया तालाब मजरा सैयद सरांवा के मिथलेश कुमार ने बताया कि दस दिन पहले पोस्ट आफिस से उसे एक लिफाफा मिला था। उसे खोलने पर उसमें हिमालया मेडिकेयर के कुछ पंफलेट और मेगा विन स्क्रैच कूपन था। कूपन स्क्रैच करने के बाद मिथलेश ने हेल्पलाइन लाइन नंबर पर फोन कर दिया। हेल्पलाइन से उसे बताया गया कि उसने चौदह लाख अस्सी हजार रुपये का इनाम जीत लिया है। इनाम जीतने की खबर सुनकर वह खुशी से फूला न समाया। शातिर के कहने पर मिथलेश ने आठ हजार आठ सौ अस्सी रुपया उसे ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद वह 15 प्रतिशत जीएसटी की मांग करने लगा। इस पर मिथलेश को ठगे जाने का एहसास हुआ। शुक्रवार को उसने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें