तीनों तहसीलों में मेगा ऋण कैंप आज
Kausambi News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को तीन तहसीलों में मेगा ऋण कैंप आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त केके अमर ने बताया कि यह अभियान प्रदेश में...

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत जिले के उद्यमियों को ऋण मुहैया कराने के लिए शुक्रवार को जिले की तीनों तहसीलों में मेगा ऋण कैंप का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र केके अमर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इसका क्रियान्वयन प्रदेश में मिशन मोड पर हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाने से लेकर विभिन्न बैंक शाखाओं से ऋण स्वीकृत और वितरित कराने के लिए 16 मई को मेगा ऋण कैंप का आयोजन तीनों तहसील के सभागार में दोपहर बाद दो बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।