बरसात से पहले नालों की सफाई का दावा कर रही पालिका
Kannauj News - छिबरामऊ नगरपालिका क्षेत्र में 50 नालों की सफाई का अभियान चल रहा है। प्रशासन ने बरसात से पहले सभी नालों की सफाई का दावा किया है। अब तक 24 नालों की सफाई पूरी हो चुकी है, जबकि शेष 26 नालों की सफाई का...

छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका क्षेत्र में करीब 50 नाले हैं। बरसात आने से पहले ही इन नालों की सफाई के शासन ने निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में पालिका प्रशासन ने नालों की सफाई के लिए तीन टीमों को लगाया है। पालिका का दावा है कि बरसात शुरू होने से पहले ही शहर के सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी। नगर में इस समय नालों की सफाई का अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। पालिका के सफाई लिपिक अमरदीप की मानें, तो नगर में कुल 50 नाले हैं। इन नालों में अभी तक 24 नालों की सफाई का काम पूरा करा लिया गया है।
शेष 26 नालों की सफाई का कार्य रोस्टर के अनुसार कराया जा रहा है। नालों की सफाई के लिए तीन दर्जन से भी अधिक सफाईकर्मियों की तीन टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बरसात शुरू होने से पहले ही नगर के सभी नालों की सफाई करा ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।