Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband gave HIV infected injection to wife for not getting dowry

दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पीड़िता ने सुनाई पति की करतूत

सहारनपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 14 Feb 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
दहेज नहीं मिला तो पत्नी को दे दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पीड़िता ने सुनाई पति की करतूत

यूपी के सहारनपुर से एक चौकाने वाला मामल सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है। उधर, पुलिस भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

ये मामला सहरानपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है। चमनपुरा के रहने वाले सुशील ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी सोनल की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जिले के थाना पिरानकलियर के गांव जस्सावाला रहने वाले अभिषेक उर्फ सचिन के साथ धूमधाम से हुई थी। दहेज में गाड़ी व लाखों रुपये के जेवरात व नगदी भी दी थी लेकिन ससुरालजन इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसले के बाद लड़की को दोबारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन फिर उसे परेशान किया जाने लगा। पिता का आरोप है कि उसे मारने के लिए एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी पर मुकदमा कायम किया।

ये भी पढ़ें:दूल्हे के साथ हो गया खेला, ननद के कमरे में घुसकर दुल्हन ने किया कांड
ये भी पढ़ें:प्रेमी संग देखकर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, शर्म के मारे छोटी ने खुद को फूंका
ये भी पढ़ें:शादी तुड़वाई फिर ब्लैकमेल किया; सिरफिरे की हरकतों से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी

दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

उधर, बलिया जिले में गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार गढ़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में बुधवार को जयलाल राजभर ने दहेज कोलेलकर सुनीता (30) के साथ मारपीट की। इससे परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में विवाहिता की मां सीमा देवी की तहरीर पर पति जयलाल राजभर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें