Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Elder sister scolded her for seeing her with her boyfriend younger sister committed suicide by setting herself on fire

प्रेमी संग देखकर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, शर्म के मारे छोटी ने तेल डालकर खुद को फूंका, शादी के घर में पसरा मातम

  • उन्नाव से में छोटी बहन को प्रेमी के साथ देखकर बड़ी बहन ने फटकार लगा दी। इससे नाराज और शर्म के मारे छोटी बहन ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने मिट्टी का तेल डालकर खुद को फूंक लिया। आनन-फानन में परिजन उसे कानपुर ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 13 Feb 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी संग देखकर बड़ी बहन ने लगाई फटकार, शर्म के मारे छोटी ने तेल डालकर खुद को फूंका, शादी के घर में पसरा मातम

यूपी के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में छोटी बहन को प्रेमी के साथ देखकर बड़ी बहन ने फटकार लगा दी। इससे नाराज और शर्म के मारे छोटी बहन ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने मिट्टी का तेल डालकर खुद को फूंक लिया। आनन-फानन में परिजन उसे कानपुर ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया। छह दिन बाद बड़ी बहन की शादी थी।

ये घटना उन्नाव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां शादी के घर में मातम छा गया। कानपुर के चकेरी के सफीपुर के रहने वाले युवती के मां-बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह दस साल से अपनी बहन और भाई के साथ उन्नाव के एक गांव में नानी के घर पर रह रही थी। बड़े भाई के मुताबिक छोटी बहन का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे। मंगलवार दोपहर वह घरमें घुस गया। बड़ी बहन ने जब युवक की आवाज सुनी तो उसने बाहर से कुंडी लगा दी। कुछ देर बाद जैसे-तैसे युवक घर से निकलकर भागा। वहीं, बड़ी बहन ने छोटी को फटकार लगा दी।

बड़ी बहन की बातों से आहत और शर्म के मारे शाम के समय छोटी बहन ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लिया। उसे जलता देख परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे लेकर कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां बुधवार सुबह युवती ने दम तोड़ दिया। बड़ी बहन क शादी के छह दिन पहले हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये भी पढ़ें:वाराणसी जा रहे फ्रांसीसी कपल बस छूटने से कानपुर में भटके, यूपी पुलिस ने की मदद
ये भी पढ़ें:जाम में फंसे BJP विधायक योगेश वर्मा का गुस्सा फूटा, कोतवाल को खूब सुनाई खरी-खोटी

शादी टूटने से आहत युवती ने की आत्महत्या

उधर, बुलंदशहर में शादी टूटने से आहत एक 22 साल की युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल युवती को ब्लैकमेल कर सिरफिरे आशिक ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए उसे धमकाता था और दो लाख रुपये भी वसूल लिए थे। उधर, मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें