ग्रीष्मकालीन शिविर के दूसरे दिन योगाभ्यास और संगीत के साथ लोगों ने सकारात्मक फिल्म का लिया आनंद
डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के दूसरे दिन बच्चों ने संगीत, योगाभ्यास और नृत्य कार्यशाला में भाग लिया। संगीत शिक्षक ने बच्चों को भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका सिखाया। इसके...

खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में आयोजित तीन दिनी ग्रीष्मकालीन शिविर के दूसरा दिन रविवार को हर्षोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में संगीत शिक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बच्चों को स्वर के जरिए योगाभ्यास और भजन कराया। साथ ही बच्चों को प्रेरित करते हुए वाद्ययंत्र बजाना सिखाया। इस दौरान श्री मिश्रा ने बताया कि संगीत बच्चों को अपनी भावनाओं को समझने और व्यक्त करने में मदद करता है। संगीत के विभिन्न चरणों में व्यक्त भावनाओं की व्याख्या करके, बच्चे अपनी भावनात्मक समझ और सहानुभूति को गहरा कर सकते हैं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कक्षा ईईडीपी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को डांस वर्कशॉप-जुंबा कराया गया।
बताया गया कि डांस बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और अपनी मांसपेशियों और हृदय को मजबूत करने में मदद करता है। यह उनके संतुलन और समन्वय में भी सुधार करता है। कार्यक्रम के आखिरी सत्र में बच्चों को मूवी टाइम अंतर्गत कक्षा ईईडीपी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों को ब्रेड बर्ड द्वारा निर्देशित रैटटौइल 2007 फिल्म दिखाई गई और कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों को नीतीश तिवारी और विकास बहल द्वारा निर्देशित चिल्लर पार्टी 2011 फिल्म दिखाई गई। इसे पूरे उत्साह के साथ बच्चों ने फिल्म देखी। साथ ही जानकारी दी गई कि सकारात्मक फिल्में बच्चों को जीवन के महत्वपूर्ण सबक सिखाती हैं, जैसे ईमानदारी, दयालुता, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प। वे बच्चों को जीवन के विभिन्न मुद्दों जैसे कि गरीबी, सामाजिक अन्याय और पर्यावरण के बारे में भी सिखाती हैं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर का सोमवार को आखिरी दिन है। सभी बच्चे पूरे उत्साह के साथ आएं। उन्होंने अभिभावकों से उपस्थिति अपेक्षित की है। अंतिम दिन की गतिविधियों में फैंसी ड्रेस कम रैंप वॉक, फायरलेस कुकिंग विद मदर्स और मिनी फेयर एंड फन स्टॉल्स गतिविधियां कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।