Prime Minister will come on 30th to give the gift of underground metro and power house कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रो व पावरहाउस की सौगात देने 30 को आएंगे प्रधानमंत्री, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsPrime Minister will come on 30th to give the gift of underground metro and power house

कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रो व पावरहाउस की सौगात देने 30 को आएंगे प्रधानमंत्री

Kanpur News - कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो के साथ दो-दो पावर हाउस की सौगात देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं।- सुसाइड प्रिवेंशन ऑफ इंडिया फाउंडेशन से दिलाई जा रही ट्रेनिंग - राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 18 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रो व पावरहाउस की सौगात देने 30 को आएंगे प्रधानमंत्री

कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो के साथ दो-दो पावर हाउस की सौगात देने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और भाजपा पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि एक्टिव हो गए हैं। पीएम का आना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि वे इससे पहले 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे थे। मगर, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया था।

24 अप्रैल को स्थगित हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मैदान में आना था। जहां जनसभा के दौरान 20656 करोड़ रुपये के बजट की मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 11 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। मगर आतंकी हमले से यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब मोदी के नए संभावित कार्यक्रम में जनसभा और पूर्व में निर्धारित 11 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के अलावा मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के शिलान्यास योजना को भी शामिल किया जा सकता है। हालांकि पीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सूत्रों के अनुसार पुराने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत ही उसके आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।