कार की टक्कर से हुई मौत में मुकदमा दर्ज
Mainpuri News - करहल। बाइक से जा रहे दो युवकों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। गंभीर हालत में दोनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

बाइक से जा रहे दो युवकों को पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। गंभीर हालत में दोनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक व कार को हिरासत में लिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के पुत्र ने दर्ज कराई। फिरोजाबाद के थाना जसराना के ग्राम नगला गेंहू निवासी राजीव कुमार पुत्र स्व. मोहर सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते 8 मई को उसके पिता मोहर सिंह गांव निवासी जगमोहन के साथ बाइक द्वारा करहल शुकरुल्लापुर से मीठेपुर जा रहे थे। शाम 7 बजे के करीब नौरमई स्थित पेट्रोल पंप के समीप पीछे से तीव्र गति में आ रही कार संख्या एचआर 29 बीडी 5207 ने बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जसवंतपुर सीएचसी से सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मोहर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने इस तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।