Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़house caught fire due to short circuit a wife and 2 innocent children died of suffocation husband also got burn in basti

बस्‍ती में हादसा: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पत्‍नी और 2 मासूम बच्‍चों की दम घुटने मौत; पति भी झुलसा

  • य‍ह हादसा बस्‍ती के हर्रैया नगर पंचायत क्षेत्र के अंजाहिया मोहल्‍ले में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। दम घुटने की वजह से पूजा नाम की महिला और उसके दो मासूम बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई।

Ajay Singh संवाददाता, बस्‍तीSun, 13 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
बस्‍ती में हादसा: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, पत्‍नी और 2 मासूम बच्‍चों की दम घुटने मौत; पति भी झुलसा

यूपी के बस्‍ती में रविवार की भोर में हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लग गई। कमरे में सो रही महिला और उसे दो मासूम बच्‍चों का दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में महिला का पति भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

य‍ह हादसा बस्‍ती के हर्रैया नगर पंचायत क्षेत्र के अंजाहिया मोहल्‍ले में हुआ। हादसा रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग जिस घर में लगी वह विनोद केसरवानी का है। दम घुटने की वजह से पूजा नाम की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पूजा की उम्र 32 वर्ष थी। कमरे में पूजा के अलावा उसके दो मासूम बच्‍चे, 4 साल की बेटी सौरभी और 4 महीने का बेटा, जिसका भी नामकरण नहीं हुआ था, भी सो रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

ये भी पढ़ें:गेहूं किसानों को 15 मई तक सत्यापन से मिलेगी छूट, आदेश सभी श्रेणियों पर लागू

बताया जा रहा है शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के बाद कमरे में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। दम घुटने से ही पूजा और उसके दोनों बच्‍चों की मौत हो गई है। आग लगने की इस घटना में पूजा का पति सुनील केसरवानी भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि झुलसी हुई अवस्‍था में ही वह किसी तरह घर से बाहर निकल आया था। परिवारीजन और मोहल्‍लेवाले सुनील केसरवानी को लेकर तुरंत अस्‍पताल की ओर भागे। सुनील की हालत देखते हुए उसे अयोध्‍या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:एपीओ के पद भरने पर एक माह में निर्णय लें, हाईकोर्ट ने सरकार और आयोग को दिया आदेश

घटना की सूचना पर पहुंची बस्‍ती पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी है। प्रथमदृष्‍टया आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। इस घटना से केसरवानी परिवार और मोहल्‍ले वाले दुखी हैं। रविवार की सुबह-सुबह एक साथ परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत ने सबको गमगीन कर दिया है। जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है, वो स्‍तब्‍ध रह जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें