कार्यक्रमों से योग के प्रति जागरूक करेगा डीडीयू
Gorakhpur News - विश्व योग दिवस पर 21 जून को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक कार्यक्रम होंगे। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सामूहिक योग, जल योग, ऑनलाइन जागरूकता और विशेष योग सत्रों की जानकारी दी।...

गोरखपुर, निज संवाददाता। विश्व योग दिवस पर 21 जून को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भव्य आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि रामगढ़ झील के किनारे नौकायन के पास सामूहिक योग एवं जल योग कार्यक्रम (योग संगम) आयोजित होगा। इसके अलावा विदेशों के जिन विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू हुआ है, उनके साथ मिलकर ऑनलाइन योग जागरूकता एवं समूह अभ्यास का आयोजन होगा। बुजुर्ग, महिलाएं, दृष्टिबाधित, मूकबधिर विद्यार्थी व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक योग सत्र आयोजित होगा। योग कनेक्ट कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
म्यूजिकल योग कार्यक्रम भी आयोजित होगा। योग पार्क एवं नवग्रह वाटिका का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर परिसर में नवग्रह वाटिका और योग पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं आगंतुकों को स्थाई रूप से प्रकृति के बीच योग करने की सुविधा उपलब्ध कराना है। यह स्थान भविष्य में अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं सामुदायिक योग सत्रों का केंद्र बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।