Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gorakhpur MP was eager to go to tiger enclosure CM Yogi again took dig at Ravi Kishan

बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे सांसद जी, सीएम योगी ने रवि किशन पर फिर ली चुटकी

  • गोरखपुर से सांसद रवि किशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर चुटकी लेते नजर आ जाते हैं। चाहें वह कोई जनसभा हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम। सीएम योगी रवि किशन पर बोलने से नहीं चूकते।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 20 Jan 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
बाघ के बाड़े में जाने को उत्सुक थे सांसद जी, सीएम योगी ने रवि किशन पर फिर ली चुटकी

गोरखपुर से सांसद रवि किशन पर सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर चुटकी लेते नजर आ जाते हैं। चाहें वह कोई जनसभा हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम। सीएम योगी रवि किशन पर बोलने से नहीं चूकते। सोमवार को भी सीएम योगी ने रवि किशन पर चुटकी ली तो लोग ठहाके मारकर हंसे। उन्होंने कहा कि सांसद जी, पीलीभीत से लाए गए बाघ के बाड़े में जाने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन मैंने उनसे कहा कि अभी आपको भाषण देना है। मौका था प्राणि उद्यान में हाथी रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन का। इस दौरान सीएम योगी ने तितली उद्यान का लोकार्पण और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

सीएम योगी ने चिड़ियाघर में बंद सभी जानवरों को गन्ना, केला, गुड़, चना आदि खिलाया। सीएम योगी ने कहा, जानवरों के मन में भी संवेदना है। कोई उनसे ठीक व्यवहार रखे तो आसानी के साथ वे मनुष्य के पास आना चाहते हैं। प्रकृति-पर्यावरण, जीव-जंतुओं, पशु-पक्षियों के साथ हमारा व्यवहार संवेदनशील है तो हम संतुलन बनाए रख सकते हैं। यदि हम पर्यावरण के अनुकूल हैं तो पर्यावरण हमें उत्तम वातावरण देगा।

ये भी पढ़ें:व्यापारियों को राहत, योगी ने GST देने वालों पर लगा ब्याज-अर्थदंड किया माफ

भेड़िए का नाम भैरव-भैरवी, बाघ का नाम केसरी

मुख्यमंत्री ने बहराइच से गोरखपुर चिड़ियाघर लाए गए भेड़िए का नामकरण भी किया। सीएम ने नर भेड़िए का नाम भैरव व मादा का भैरवी रखा। उन्होंने बताया कि बहराइच में छह भेड़ियों का झुंड था। इन्होंने लगभग नौ-दस बच्चों पर हमला किया। इसमें कुछ बच्चों की मौत भी हो गई थी। भेड़ियों को रेस्क्यू कर इन दोनों को यहां लाया गया था। वहीं सीएम ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए बाघ का नाम केसरी रखा। सितंबर 2024 में इसे रेस्क्यू किया गया था। सोमवार को उसे बाड़े में छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:CM ने फायर ब्रिगेड के लिए रुकवा दी फ्लीट, महाकुंभ में क्विक रिस्पांस से बुझी आग

प्राणि उद्यान में 30 लाख से अधिक लोग पहुंचे

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर का प्राणि उद्यान 27 मार्च 2021 को लोकार्पण हुआ था। तबसे अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने यहां प्रवेश किया। इनमें 10 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। यह प्राणि उद्यान पर्यावरण व मनोरंजन के लिए सहायक है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने हाथी रेस्क्यू सेंटर में गंगा प्रसाद नामक हाथी प्रदान किया है। अपने विधानसभा क्षेत्र में प्राणि उद्यान होने के कारण इसे डोनेट करना नया प्रयोग है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें