Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi stopped his fleet for fire brigade mahakumbh fire brought under control due to quick response

सीएम योगी ने फायर ब्रिगेड के लिए रुकवा दी अपनी फ्लीट, क्विक रिस्पांस से काबू में आई महाकुंभ की आग

  • महाकुंभ की आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन क्विक रिस्पांस पॉलिसी के चलते बहुत कम समय में पहुंचे फायर ब्रि‍गेड ने जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया। इस बीच महाकुंभ में राहत के काम की हर जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को भी दी जाती रही। मुख्यमंत्री ने पल-पल की जानकारी उन्हें अपडेट की।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने फायर ब्रिगेड के लिए रुकवा दी अपनी फ्लीट, क्विक रिस्पांस से काबू में आई महाकुंभ की आग

Fire in Maha Kumbh: महाकुंभ में आग की सूचना पर मौके पर जा रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने वहां के लिए जा रहे फायर ब्रिगेड को अपनी फ्लीट रुकवाकर रास्‍ता दिया। महाकुंभ की आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन क्विक रिस्पांस पॉलिसी के चलते बहुत कम समय में पहुंचे फायर ब्रि‍गेड ने जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया। इस बीच महाकुंभ मेले में आग की घटना में राहत के काम की हर जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी जाती रही। मुख्यमंत्री ने पल-पल की जानकारी उन्हें अपडेट की।

महाकुंभ की तैयारियों के समय से ही किसी विपरीत परिस्थिति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्विक रिस्पांस पॉलिसी अपनाने का निर्देश दिया था। यह पॉलिसी रविवार को काम आई। इससे ही आग लगने की सूचना मिलते ही सभी सम्बन्धित विभाग अलर्ट मोड पर आ गए।

मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद निर्देश दिए कि सभी आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे अलर्ट रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि इससे प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए। यह भी देखा जाए कि आगे कहीं और इस तरह का हादसा न होने पाये। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए जाएं।

त्वरित राहत कार्य में जुटा प्रशासन एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित राहत कार्य किया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीता प्रेस के शिविर में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

तीन से चार मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 425 बजे पुल से ट्रेन गुजरी है, उसके बाद यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 बजे लपटें दिखाई देने लगीं। तीन से चार मिनट में प्रशासन और फायर की गाड़ियां पहुंच गईं। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें