यूपी में व्यापारियों को राहत, योगी सरकार ने जीएसटी देने वालों पर लगा ब्याज और अर्थदंड किया माफ
- यूपी में व्यापारियों और बड़े व छोटे उद्यमियों के लिए राहत की खबर है। योगी सरकार ने उनका पिछले तीन सालों का लगा ब्याज व अर्थदंड माफ कर दिया है। सरकार को फंसा हुआ पैसा मिलेगा।
यूपी के व्यापारियों, बड़े व छोटे उद्यमियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों, बड़े व छोटे उद्यमियों को राहत देने के लिए उनका पिछले तीन सालों का लगा ब्याज व अर्थदंड माफ कर दिया गया है। इसका लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। इसमें ब्याज से राहत मिलेगी और सरकार को फंसा हुआ पैसा मिलेगा।
प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज ने बताया कि उत्तर प्रदेश के व्यापारियों, बड़े व छोटे उद्यमियों को ब्याज में छूट देने के लिए वर्ष 2017-2018, 2018-19 और 2019-2020 की माल एवं सेवा कर जमा करने पर ब्याज व अर्थदंड माफ किया जा रहा है। सभी करदाताओं को भारत सरकार की इस योजना का लाभ तत्काल लेना चाहिए। करदाता इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए राज्य कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
सरकारी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी प्राप्त होगा
प्रमुख सचिव जीएसटी ने बताया कि लगभग 1.84 लाख करदाताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा और सरकारी राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य भी प्राप्त होगा। संबंधित करदाताओं को विभाग द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि राज्य कर विभाग प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सरकार व्यापारियों के हितों के लिए कटिबद्ध है। उनको किसी भी प्रकार से क्षति नहीं होने देगी। इसके लिए राज्य कर विभाग पूरे तत्परता से कार्य कर रहा है। सभी करदाताओं के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी करदाताओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।