Lawyers Protest Against Sub-Divisional Officer in Karnailganj Demand Immediate Removal एसडीएम के विरोध में उतरे वकील, कार्य से विरत रहे, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsLawyers Protest Against Sub-Divisional Officer in Karnailganj Demand Immediate Removal

एसडीएम के विरोध में उतरे वकील, कार्य से विरत रहे

Gonda News - करनैलगंज में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है। बार एसोसिएशन की आपात बैठक में उपजिलाधिकारी को हटाने की मांग की गई। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनके आचरण से न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाThu, 15 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम के विरोध में उतरे वकील, कार्य से विरत रहे

करनैलगंज, संवाददाता। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव पर विभिन्न आरोप लगाते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। गुरुवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज की एक आपात बैठक अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी को हटाने की मांग उठी। बैठक में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी के आचरण से आम जनता में रोष व्याप्त है। इससे न्यायिक प्रक्रिया बाधित हो रही है। इसके विरोध में अधिवक्ताओं ने 15 मई से न्यायिक कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। आंदोलन की अगुवाई बार अध्यक्ष व मंत्री कर रहे हैं। बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी गोंडा को ज्ञापन भेजते हुए उपजिलाधिकारी को अविलंब हटाने की मांग की है।

चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ता 16 मई से तहसील परिसर में धरना देंगे और आंदोलन को और उग्र करेंगे। प्रस्ताव की प्रतिलिपि मंडलायुक्त देवीपाटन, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राजस्व परिषद लखनऊ एवं जिलाधिकारी गोंडा को भेजी गई है। इस मौके पर संघ के महामंत्री पवन शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रताप बली सिंह, केडी सिंह, शिव शंकर मिश्र, लालबाबू मिश्र समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।