वकील पर हैंडपंप के हत्थे से हमला, गंभीर
Gonda News - इटियाथोक में एक अधिवक्ता पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया, जिससे उनके हाथ और पैर टूट गए। सुरेश कुमार मिश्रा गोण्डा कचेहरी जा रहे थे, तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें गंभीर चोटें...
इटियाथोक, संवाददाता। थानाक्षेत्र में कचेहरी जाते समय अधिवक्ता पर एक व्यक्ति ने हमला बोल दिया। घटना में वकील के हाथ-पैर टूटने के साथ उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फिलहाल इटियाथोक पुलिस मामले के जांच कर रही है। पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 9 बजे प्रतिदिन की तरह साइकिल से अयाह गांव निवासी अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी दत्त मिश्रा गोण्डा कचेहरी जा रहे थे। रास्ते में चुरिहारपुर और परसिया बहोरीपुर गाँव के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। उसने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा था।
दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद वह व्यक्ति इनपर हमलावर हो गया। परिजनों की मानें तो उस व्यक्ति ने हैंडपंप के हैंडल से वकील को जमकर मारा पीटा जिसमें इन्हें गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद मारपीट करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजनों ने जख्मी वकील को थाने पर पहुंचाया जहां तहरीर देने और लिखा पढ़ी होने के बाद पुलिस और परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वकील को जिला अस्पताल भेजा है। परिजनों ने बताया की मारपीट की घटना मे वकील का एक हाथ और एक पैर की हड्डी टूटी है, साथ ही शरीर में अन्य जगह भी गंभीर चोट आई है। इटियाथोक पुलिस ने बताया की अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है। पीड़ित के शक के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।