Suspicious Death of Wife Police Arrest Head Constable in Saidpur पत्नी की मौत में हेड कांस्टेबल पति को भेजा जेल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuspicious Death of Wife Police Arrest Head Constable in Saidpur

पत्नी की मौत में हेड कांस्टेबल पति को भेजा जेल

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव में विवाहिता की सोमवार को हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 20 March 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी की मौत में हेड कांस्टेबल पति को भेजा जेल

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के रईसपुर गांव में विवाहिता की सोमवार को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपी पति हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले की जांच में जुट गई।

बता दें कि गांव निवासी हेड कांस्टेबल अरविंद यादव की दूसरी पत्नी जक्खा, बजरडीहा, भेलूपुर, वाराणसी निवासी सुनीता यादव की सोमवार सुबह ससुराल मे संदिग्ध हाल में लाश मिली थी। पति के मुताबिक सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जबकि इस मामले में मृतका के पिता वीरेंद्र यादव ने थाने में पति समेत सास व देवर के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बेटी को मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल अरविंद यादव को औड़िहार तिराहा स्थित सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।