जिले के युवक की अमृतसर में गोली मारकर हत्या
Ambedkar-nagar News - दुखद अमृतसर में पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करता था युवक जनेसरी गांव

दुखद अमृतसर में पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करता था युवक
जनेसरी गांव का निवासी था गौतम
जहांगीरगंज,अम्बेडकरनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के कटया जनेसरी गांव निवासी एक युवक की अमृतसर में पेट्रोल पंप पर तेल भरने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के कटया जनेसरी गांव निवासी गौतम पुत्र स्व. इन्द्रदेव उम्र लगभग 32 वर्ष काफी अरसे से पंजाब राज्य के अमृतसर के मजीठा क्षेत्र के कलेर मांगट गांव के पास पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करता था। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम लगभग आठ बजे तेल भरने के विवाद में उसकी गोली मार कर हत्या दी गई।
गौतम की गोली मारकर हत्या की खबर जैसे ही घर पहुंची कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी मंदिरा देवी रो-रो कर बेहोश हो जा रही हैं। मृतक की पत्नी को तीन बेटियों के बाद 15 दिन पहले ही पुत्र पैदा हुआ है।
छोटे भाई की शादी पर घर आने वाला था
जहांगीरगंज, संवाददाता। गौतम कुमार के छोटे भाई महातम कुमार की शादी 5 जून को तय है और वह शादी में घर आने वाला था। लेकिन गौतम के घर आने के बजाय उसकी मौत की खबर आ गई। भाई की शादी एवं बच्चे के जन्म पर खुशियां थीं लेकिन एक ही झटके में माहौल मातम में बदल गया। मां शारदा देवी भी बेहोश हो जा रही हैं। मृतक की तीनों बेटियां अपेक्षा 10 वर्ष ,कुंजल 5 वर्ष ,अर्तिका 3, वर्ष अपने पापा को याद कर रो रही हैं। घटना की सूचना पर भारत की क्रान्तिकारी मजदूर पार्टी के मित्रसेन यादव, धर्मवीर भारती ,बिंद्रेश व शिक्षक ब्रह्मदेव तिवारी आदि ने पहुंचकर घटना पर गहरा शोक संवेदना जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।