up top news today 14 april ambedkar jayanti cm yogi adityanath akhilesh yadav mayawati up politics weather crime updates UP Top News Today: यूपी मना रहा आंबेडकर जयंती, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 14 april ambedkar jayanti cm yogi adityanath akhilesh yadav mayawati up politics weather crime updates

UP Top News Today: यूपी मना रहा आंबेडकर जयंती, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

  • डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उधर, आम्ंबेडकर जयंती पर बसपा के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: यूपी मना रहा आंबेडकर जयंती, मायावती ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

UP Top News Today 14 April 2025: डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य नेताओं ने हजरतगंज में पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पहले एएनआई से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। मैं बाबा साहब की स्मृतियों को नमन करता हूं। बाबा साहब ने इस देश को संविधान देकर वंचित वर्ग को जीविकोपार्जन की सारी सुविधाएं देने की संवैधानिक व्यवस्था दी है... बाबा साहब की सोच के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वंचित वर्ग को योजनाएं देने का काम किया है।"

उधर, आम्ंबेडकर जयंती पर बसपा के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर मायावती ने एक के बाद एक कुल तीन पोस्‍ट किए। मायावती ने लिखा- देश में बहुजनों के सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक हालात, कांग्रेस की तरह भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय तथा इनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर भी सुनियोजित कुठाराघात होने से अब इनकी स्थिति कुछ ’अच्छे दिन’ के बजाय बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो अति दुःखद व चिन्तनीय है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

किशोरी को यूपी से राजस्‍थान ले जाकर 2 बार बेचा, दुबई भेजी जाती थीं लड़कियां

कानपुर के नौबस्ता के हंसपुरम क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी को राजस्थान ले जाकर दो बार बचने के मामले में पुलिस की टीमों को अहम सुराग हाथ लगा है। सामने आया कि सौरभ और गायत्री अजमेर के किसी गिरोह के संपर्क में रहे हैं। दोनों के मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे मिले हैं, जिनसे 8-10 बार रोजाना बात होती थी।

मर चुके शख्‍स के फर्जी दस्‍तखत से वसीयत बनवा हड़पा मकान; 25 साल बाद रिपोर्ट दर्ज

कानपुर के फजलगंज में मृतक के फर्जी हस्ताक्षर से वसीयत तैयार कर मकान हड़पने का मामला सामने आया है। 25 साल से न्याय की तलाश में भटक रही पीड़िता ने शिकायत पुलिस कमिश्नर से की तो जांच शुरू हुई। सात नामजद और कई अज्ञात पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पति के घर लौटते ही पत्‍नी, साला और सास देने लगी गालियां, जंजीरों से जकड़ कर पीटा

कन्नौज से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक युवक को तालिबानी सजा देने जैसी शर्मनाक घटना सामने आई है। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव में दिल्ली से घर लौटे युवक को उसकी पत्नी, सास और साले ने बंधक बनाकर पिटाई की।

दरोगा का कारनामा, चोर की जगह वारंट जारी करने वाली जज को ही ढूंढने लगा

फिरोजाबाद में तैनात पुलिस के एक दरोगा की खूब चर्चा हो रही है। वजह हैरान कर देने वाली है। हुआ ये है कि चोरी के एक आरोपी की जगह दरोगा जी उस महिला जज की ही तलाश में जुट गए जिनकी कोर्ट से आरोपी के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। वारंट किसी और के नाम का, तलाश किसी और की। जाहिर है पुलिस को कोई नहीं मिला।

आकाश करा पाएंगे बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी? मायावती ने रणनीति क्‍यों बदली

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चुनौतियों से जूझ रही बसपा प्रमुख से माफी मांगकर जहां वापसी करने के संकेत दिए हैं। वहीं पार्टी में नई ऊर्जा की आस जगाई है। उन्होंने यह साफ किया है कि वह रिश्तों-नातों से ऊपर उठकर पार्टी की सेवा करेंगे और बुआ का ही कहना मानेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्‍या आकाश आनंद बसपा के अच्‍छे दिनों की वापसी करा पाएंगे?

दबदबा है, दबदबा रहेगा...छठीहारी के जश्‍न में डांसर संग तमंचे पर डिस्‍को

देवरिया में छठीहारी के जश्‍न में तमंचे पर डिस्‍को चला। पिस्टल लहराते हुए महिला डांसर के साथ एक युवक का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो गौरीबाजार के एक गांव का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे हैं इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है।

शादी के बाद जश्‍न में दुल्‍हन से खींचतान, डांस में बवाल; दूल्‍हे को भी पीटा

मेरठ में शादी के जश्‍न में बिन बुलाए कुछ बाहरी युवकों के घुस आने से खलल पड़ गया। युवक डीजे पर महिलाओं के साथ डांस करने लगे। उन्‍हें देख डांस कर रही महिलाओं और आसपास मौजूद लोगों ने विरोध किया तो हंगामा मच गया। गुस्‍साए युवकों ने दुल्‍हन से खींचतान शुरू कर दी। दूल्‍हे ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीट दिया।

मायावती की भतीजी ने पुलिस को बताया कैसे हुई ज्‍यादती, उत्‍पीड़न केस में जांच तेज

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर ली है। नगर पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी की पुत्र वधु ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के भाई नरेश कुमार की पुत्री की शादी नौ नवंबर 2023 को नपा अध्यक्ष पुष्पा देवी और बसपा नेता श्रीपाल के पुत्र बैंक कालोनी के विशाल के साथ हुई थी।

अखिलेश 19 को आगरा से साधेंगे समीकरण, सुमन के बहाने PDA फार्मूले को देंगे नई धार

समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। वे यहां राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर जाएंगे। कार्यकर्ताओं के साथ अलग से बैठक भी कर सकते हैं। पार्टी मुखिया सांसद सुमन के बहाने दलितों की राजधानी में सियासी समीकरण साधेंगे।

अपनी डिग्री पर फर्जी अस्‍पताल चलता देख दंग रह गए डॉक्‍टर, सीएमओ से लगाई गुहार

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की डिग्री का दुरुपयोग कर फर्जी अस्पताल संचालन का मामला खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। गोरखपुर के सर्जन के शैक्षणिक प्रमाण पत्र का दुरुपयोग कर कुशीनगर में अस्पताल संचालित होने का मामला सामने आया है। यह सर्जन हैं डॉ. वीरेंद्र बहादुर सिंह।

UP Weather: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, यूपी में 16 से फिर बदलेगा मौसम

आंधी-बारिश ने उत्‍तर प्रदेश के पूर्वी-दक्षिणी हिस्सों में असर दिखाया है। रविवार को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बहराइच समेत आसपास के जिलों में सुबह तेज आंधी के साथ बारिश होने से कई जगह पेड़ गिरे और फसलों को नुकसान पहुंचा। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। चक्रवाती स्थिति का असर शाम को लखनऊ तक पहुंचा।

राज्‍य विश्‍वविद्यालय के कर्मचारियों का भी होगा तबादला, नीति के लिए समिति‍ गठित

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब विश्वविद्यालयीय कर्मचारियों का भी अंतर विश्वविद्यालयी स्थानांतरण हो सकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार नीति बनाएगी। इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू करते हुए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।