The bride kept waiting for the wedding, the groom did not arrive with the wedding procession दुल्हन शादी के लिए करती रह गई इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़The bride kept waiting for the wedding, the groom did not arrive with the wedding procession

दुल्हन शादी के लिए करती रह गई इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

  • यूपी के संभल में दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रह गई। दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने कोतवाली बहजोई में दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
दुल्हन शादी के लिए करती रह गई इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

यूपी के संभल की दुल्हन शादी के लिए दूल्हे का इंजतार करती रह गई। दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। दरअसल, संभल कोतवाली क्षेत्र के गांव से जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव में रविवार को दूल्हा पक्ष दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन पक्ष ने कोतवाली बहजोई में दूल्हा पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी का रिश्ता कोतवाली बहजोई के गांव निवासी युवक से तय किया था। मुरादाबाद में 27 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शादी भी हो चुकी है। इसके बाद रविवार को रीतिरिवाज से बारात आनी थी।'शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी।

लकड़ी पक्ष का आरोप है कि इस बीच लड़का पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। लड़की के पिता से पांच लाख रुपये नगद व एक बुलेट बाइक की अतिरिक्त मांग की गई। इस पर लड़की पक्ष ने असमर्थता जताई। इसके बाद समय पर मांग पूरी न होने पर बारात लेकर नहीं आए। इस पूरे मामले की शिकायत लड़की पक्ष ने थाने में की है। शिकायत के बाद पुलिस भी ऐक्शन में आ गई है। मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है। शिकायत के बाद पूरे मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सगाई के बाद दूल्हे की खुली पोल, भड़की दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार