मंत्री पुत्र बनकर अफसरों पर धौंस जमाने वाला गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का फर्जी पुत्र

गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का फर्जी पुत्र बनकर अफसरों पर धौंस जमाने और लोगों की पैरवी करके धन वसूली करने वाले शातिर को दुल्लहपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसपी डॉ. ईरज राजा ने गुरुवार को इसका खुलासा किया। एसपी ने बताया कि दुल्लहपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी स्व. अशोक चौहान ने दुल्लहपुर थाने में विनय चौहान पुत्र राम करन चौहान ग्राम देवरीबारी के खिलाफ शिकायत की। महिला से मारपीट के मामले में बेटे की पैरवी के लिए 80 हजार लिए।
इसके बाद साढ़े नौ लाख रुपये की फिर मांग करने लगा। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद जब जांच की तो पता चला विनय चौहान खुद को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान का बेटा बताकर पुलिस और अधिकारियों को फोन करता था और धौंस जमाता था। यही नहीं वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ एडिट की हुई फोटो लगाया था। वह अधिकारियों के साथ बातचीत की ऑडियो को भी एडिट करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाता था जिससे कि क्षेत्र में इसका प्रभाव बना रहे। जांच के बाद मामला सामने आने के बाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, दरोगा संजय कुमार सिंह ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास बने मंदिर से विनय चौहान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि लोगों से आर्थिक लाभ लेने के लिए अपना परिचय मंत्री दारा सिंह चौहान के पुत्र के रूप में देता था। कभी अपना नाम विनय सिंह चौहान तो कभी अतुल चौहान बताता था। इसके साथ ही लखनऊ में रहना बताता था। उसने बताया कि वह भविष्य में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।