भीषण गर्मी और तेज धूप में भी खुले हैं विद्यालय
Gangapar News - मान्यता प्राप्त विद्यालयों को कर दिया बंद, परिषदीय स्कूलों का हो रहा संंचालन मेजा। डी एम के आदेश पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी का अवकाश तो क

डीएम के आदेश पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी का अवकाश तो कर दिया गया, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में अभी तक इस आदेश का अनुपालन नहीं हो सका। बेसिक शिक्षाधिकारी के आदेश पर परिषदीय विद्यालय 20 मई तक खुले रहेंगे। शिक्षक नेता मनीष तिवारी ने बताया कि परिषदीय विद़यालयों के खुलने का समय सप्ताह भर पहले साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे तक बच्चों के लिए जबकि अध्यापकों के लिए डेढ बजे तक स्कूलों में रुकना अनिवार्य था। भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संघ के शीर्ष नेता स्कूल का समय बदलने को लेकर मिले तो समय में डीएम ने बदलाव करते हुए सुबह सात बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक बच्चों के रुकने व साढ़े ग्यारह तक शिक्षकों के ठहराव का आदेश जारी कर दिया।
अब सवाल यह उठता है कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी का अवकाश कर दिया गया, जबकि परिषदीय स्कूल के बच्चों का अवकाश नहीं किया जा सका। सुबह आठ बजे के बाद तेज धूप होने लगती है, साढ़े ग्यारह बजे के लगभग जब बच्चे स्कूल से छूटते हैं, तेज धूप के चलते उनके चेहरे लाल हो जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।