घाटों पर एसीपी बारा की छापेमारी , अवैध बालू को यमुना में डलवाया
Gangapar News - अवैध खनन परिवहन के रास्ते को अवरुद्ध कराया मौके पर काई वाहन व खनन करते
घूरपुर/लालापुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालापुर क्षेत्र के विभिन्न यमुना नदी के घाटों से अवैध बालू खनन की मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेते हुए मंगलवार सुबह एसीपी बारा कुंजलता ने लालापुर एसओ अजय कुमार मिश्र को साथ लेकर नौढ़िया घाट पर छापेमारी की। मौके से कोई वाहन तो बालू भरते अथवा परिवहन करते नहीं मिला लेकिन मौके पर नाव से गिराई गई बालू भारी मात्रा में मिली, जिसे जेसीबी से पुनः यमुना में धकेलवा दिया गया। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में नाव जो बालू लादकर घाट पर आ रही थी कौशांबी की तरफ चली गईं। इस बीच एसीपी ने घाट की ओर जाने वाले रास्ते को जेसीबी कटवा कर अवरुद्ध करवा दिया।
बताते चले कि दो दिन पूर्व आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने क्षेत्र के कई घाटों पर हो रहे अवैध बालू खनन की खबर को एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाशित किया था। वायरल वीडियो में स्थानीय पुलिस सहित खनन विभाग और क्षेत्र के कई लोगों के नाम भी बालू के अवैध कार्य करने का आरोप लगाते हुए दर्शाया गया था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में उक्त वायरल वीडियो जिसमें अवैध खनन दिखाया गया था को प्रकाशित किया तो मंगलवार की सुबह ही बारा एसीपी कुंजलता लालापुर पहुंचीं और स्थानीय पुलिस को साथ के घाट पर पहुंच कर उक्त कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।