दाखिल-खारिज के मामले में खोदावंदपुर अंचल अव्वल
खोदावंदपुर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। अब तक वित्तीय वर्ष 2025-26 में 58 प्रतिशत मामलों का निपटारा हो चुका है। अप्रैल में आए 200 मामलों में से 116 का समाधान किया...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। कुछ महीने पहले तक खोदावंदपुर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में शिथिलता बरती जाती थी। भूस्वामी दाखिल-खारिज के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाया करते थे। दाखिल-खारिज के बहुत कम मामलों का निपटारा किया जाता था। दाखिल-खारिज के लिए आए मामलों की जांच पड़ताल करने का हवाला देकर आवेदन को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता था परन्तु अब ऐसी बात नहीं है। खोदावंदपुर अंचल में दाखिल खारिज के मामलों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। यही कारण है कि दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में खोदावंदपुर अंचल अभी पूरे जिला में अव्वल है।
इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आए दाखिल खारिज के 58 प्रतिशत मामलों का निपटारा कर दिया गया है जबकि शेष मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में दाखिल खारिज के कुल 200 मामले आए जिसमें 116 मामलों का निष्पादन कर दिया गया है। दाखिल खारिज के चार मामलों को आपत्तिजनक पाया गया जिसे अस्वीकृत कर दिया गया। शेष बचे 80 मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया प्रगति पर है। सीओ ने बताया कि इन 80 मामलों के निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन के लिए आम खास को सूचना जारी कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।