Fire Breaks Out Near Malhaur Railway Station Residents Act Quickly मल्हौर रेलवे स्टेशन के पुराने डिपो के पास झाड़ियों में आग लगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out Near Malhaur Railway Station Residents Act Quickly

मल्हौर रेलवे स्टेशन के पुराने डिपो के पास झाड़ियों में आग लगी

Lucknow News - लखनऊ। मल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पुराने डिपो के पास झाड़ियों में मल्हौर रेलवे स्टेशन के पुराने डिपो के पास झाड़ियों में आग लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मल्हौर रेलवे स्टेशन के पुराने डिपो के पास झाड़ियों में आग लगी

लखनऊ। मल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर पुराने डिपो के पास झाड़ियों में मंगलवार की दोपहर आग लग गई। झाड़ियां जलने के साथ ही पेड़ भी झुलस गए। आग पर काबू पा लिया। पुराने डिपो की चहारदीवारी से ही सटी भरवारा कॉलोनी है। आग लगते ही यहां के निवासियों ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। वीडियो बना कर डीआरएम एनआर के एक्स हैंडल पर टैग भी कर दिया। कॉलोनी के घरों तक आग न पहुंचे, इसलिए लोग पानी की पाइप लगा कर आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच रेलवे की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

तब तक झाड़ियों का बड़ा हिस्सा और कुछ पेड़ झुलस गए थे। बताया जाता है कि यह हिस्सा पूर्वोत्तर रेलवे गोमतीनगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लोगों के अनुसार यहां डीजल स्टोर किया जाता है। बड़े-बड़े पेड़ और झाड़ियां भी हैं। आग के कारणों का पता नहीं चला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।