Dowry Death Case 22-Year-Old Radha Found Dead in Dubagga Father Accuses In-Laws विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDowry Death Case 22-Year-Old Radha Found Dead in Dubagga Father Accuses In-Laws

विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा

Lucknow News - काकोरी के दुबग्गा के मुन्नाखेड़ा में 22 वर्षीय राधा की संदिग्ध मौत हो गई। उसके पिता ने पति अंबरलाल और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। राधा की शादी पांच साल पहले हुई थी और परिवार का आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा

काकोरी, संवाददाता। दुबग्गा के मुन्नाखेड़ा में सोमवार को राधा (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने पति समेत अन्य ससुराल वालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दुबग्गा थाने में दर्ज कराया है। दुबग्गा के छंदोइया निवासी इंद्रजीत के मुताबिक, पांच वर्ष पहले बेटी राधा की शादी मुन्नाखेड़ा में ड्राइवर अंबरलाल से की थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को परेशान करते थे। रविवार सुबह बेटी मायके आई थी। रात में अंबरलाल आया और राधा को लेकर चला गया। सोमवार रात में अंबरलाल ने फोन कर बताया कि राधा की तबियत खराब हो गई है।

वह बेटी के घर पहुंचे तो वह फर्श पर मृत पड़ी थी। पूछने पर अंबरलाल ने बताया कि राधा ने फांसी लगाकर जान दे दी है। उसने शव को फंदे से नीचे उतारा गया है। पिता इंद्रजीत का आरोप है कि राधा के गले पर चोट के निशान थे। उसके हाथ की चूड़ी टूटी हुई थी। उसके पैर से एक पायल भी गायब थी। अंबरलाल ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर राधा की गला घोंटकर हत्या कर दी है। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक पति अंबरलाल समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।