Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fake ias tore clothes of multinational company officer s wife did dirty acts in the car

फर्जी आईएएस ने मल्‍टीनेशनल कंपनी के अधिकारी की पत्‍नी के कपड़े फाड़े, कार में गंदी हरकत

  • दंपती ने मुलाकात के बहाने सहारागंज मॉल के पास बुलाया और कार में बैठा लिया। आरोप है कि कार में बैठने के बाद आरोपित फर्जी आईएएस गंदी हरकत करने लगा। उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 2 March 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी आईएएस ने मल्‍टीनेशनल कंपनी के अधिकारी की पत्‍नी के कपड़े फाड़े, कार में गंदी हरकत

लखनऊ में मल्टीनेशनल कंपनी में तैनात एक अधिकारी की पत्नी ने फर्जी आईएएस और उसके परिवार के खिलाफ छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दंपती ने मुलाकात के बहाने सहारागंज मॉल के पास बुलाया और कार में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद आरोपित फर्जी आईएएस गंदी हरकत करने लगा। उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दंपती के खिलाफ करीब 20 लोगों से दो करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा पहले भी दर्ज है।

कानपुर रोड निवासी महिला के पति मल्टीनेशनल कम्पनी में हैं। उनकी तैनाती विदेश में हैं। किटी पार्टी में महिला की मुलाकात इन्दिरानगर निवासी रश्मि सिंह से हुई। रश्मि ने पति अशोक को आईएएस बताया। कई बार अशोक सिंह ने भी महिला को फोन किया। रश्मि सिंह ने पारिवारिक परेशानियों का जिक्र किया। बताया कि अशोक सिंह के अनैतिक संबंध हैं। वह परिवार का ख्याल नहीं रखते। बेटी और बेटे का भविष्य भी अंधकार में है। उनकी फीस तक के लिए अशोक रुपये नहीं देता है। भावनात्मक बातें कर रश्मि सिंह ने महिला का भरोसा जीत लिया। टुकड़ों में कई बार रुपये भी लिए।

ये भी पढ़ें:माह-ए-रमजान का आगाज, जानें यूपी के प्रमुख शहरों में सहरी और इफ्तार का वक्‍त

छेड़छाड़ से मना करने पर जड़े तमाचे

कार घूमाते हुए अशोक सिंह ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। विरोध पर अशोक ने पीड़िता को कई तमाचे जड़े। शिकायत करने पर परिवार को नुकसान की धमकी दी। आरोपित दोबारा से सहारागंज गेट पर पहुंचा। रश्मि और गरिमा के आने पर पीड़िता ने उन्हें भी आपबीती बताई। जिस पर मां-बेटी ने महिला को ही धमकाया। 26 फरवरी को कोतवाली में तहरीर दी।

फोन कर सहारागंज बुलाया, पति के साथ कार में छोड़ा

पीड़िता के मुताबिक 15 अप्रैल को रश्मि ने कॉल कर मुलाकात के लिए सहारागंज बुलाया। महिला पहुंची तो रश्मि कार में अशोक और बेटी गरिमा के साथ बैठी नजर आई। महिला को भी कार में बैठा लिया। फिर बहाना बना कर मां-बेटी कार से उतर कर फूड कोर्ट चली गईं। वहीं, अशोक ने कार दौड़ा दी।

ये भी पढ़ें:होली बाद टीम योगी में शामिल होंगे नए चेहरे, सरकार से संगठन तक बदलाव की तैयारी

दो करोड़ रुपये ठगने का भी आरोप

किटी पार्टी में शामिल होकर महिलाओं से दोस्ती करने वाली रश्मि, कथित आईएएस पति अशोक सिंह, उनकी बेटी और बेटे के खिलाफ इन्दिरानगर कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपितों ने धोखाधड़ी कर करीब 20 महिलाओं से दो करोड़ रुपये लिए थे। इस मुकदमे की जांच चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें