Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to police recruitment and Janmashtami Gorakhpur holidays till 12th standard schools will remain closed 26th August

यूपी के इस जिले में कल से 12वीं तक की छुट्टी, चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश

यूपी पुलिस भर्ती और जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए गोरखपुर में चार दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने जारी आदेश में कहा है कि 23 से 25 अगस्त तक पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 22 Aug 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस भर्ती और जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए गोरखपुर में चार दिन तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने जारी आदेश में कहा है कि 23 से 25 अगस्त तक पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी है। इसके चलते सड़कों पर यातायात की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसको देखते हुए 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। बतादें कि 23-24 को पुलिस भर्ती, 25 को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व होने के चलते 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चलेगी चार परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन देशभर से आने वाले परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। यहां से बलिया व वाराणसी के लिए दो-दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज में पुलिस भर्ती परीक्षा पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। प्रत्येक पाली में 22 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को बुलाया गया है। परीक्षार्थी प्रदेश के साथ देश के तमाम हिस्से से आएंगे। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे आम मुसाफिरों को परेशानी न हो। प्रयागराज रामबाग से बलिया के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 05182 सुबह पांच बजे रवाना होगी। 

ट्रेन झूंसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, करीमुद्दीनपुर के रास्ते दोपहर 12 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में 05181 बलिया-प्रयागराज रामबाग ट्रेन बलिया से दोपहर दो बजे चलकर यहां रात 10:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। 14 कोच की परीक्षा स्पेशल में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 05183 बलिया से सुबह 4:30 बजे चलेगी जो 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। 

वापसी में ट्रेन नंबर 05184 प्रयागराज रामबाग-बलिया यहां से दोपहर तीन बजे चलकर रात 11 बजे बलिया पहुंचेगी। ट्रेन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 05187 बनारस-प्रयागराज रामबाग विशेष ट्रेन बनारस से 24 अगस्त को एक ट्रिप व ट्रेन नंबर 05188 प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी, जबकि ट्रेन नंबर 05197 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस परीक्षा विशेष गाड़ी बनारस से 25 अगस्त को एक ट्रिप में और ट्रेन नंबर 05198 प्रयागराज रामबाग से 25 अगस्त को एक ट्रिप में चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05187 बनारस-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन बनारस से रात 10:30 चलकर रात दो बजे प्रयागराज रामबाग आएगी। इसी तरह 05188 प्रयागराज रामबाग से सुबह 4:25 बजे चलेगी जो सुबह 07:40 बजे बनारस पहुंच जाएगी। बनारस से एक अन्य ट्रेन नंबर 05197 दोपहर 1:30 बजे चलकर शाम पांच बजे रामबाग आएगी। प्रयागराज रामबाग से ट्रेन नंबर 05198 शाम 6:30 बजे चलकर रात 9:15 बजे बनारस पहुंच जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें