Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Darul Uloom Deoband banned the use of mobile phones in the campus know why took this decision

दारुल उलूम देवबंद ने कैंपस में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाई रोक, जानें प्रबंधन ने क्यों लिया ये फैसला

दारुल उलूम नए सत्र की विभिन्न कक्षाओं में दाखिलों की प्रक्रिया शुरु हो हई हैं। देश-विदेश से हजारों छात्र यहां इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। इसी को लेकर दारुल उलूम ने गाइडलाइन भी जारी की है। जिसमें परिसर में स्मार्टफोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सहारनपुर देवबंदMon, 3 March 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
दारुल उलूम देवबंद ने कैंपस में मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाई रोक, जानें प्रबंधन ने क्यों लिया ये फैसला

यूपी के सहरानपुर स्थित दारुल उलूम में वार्षिक परीक्षा के समाप्त होने के बाद अब संस्था में नए सत्र की विभिन्न कक्षाओं में दाखिलों की प्रक्रिया शुरु हो हई हैं। देश-विदेश से हजारों छात्र यहां इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। इसी को लेकर दारुल उलूम प्रबंध तंत्र गाइडलाइन भी जारी की है,जिससे उन्हें यहां आने के बाद किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही परिसर में स्मार्टफोन के उपयोग पर पाबंदी लगा दी है।

दारुल उलूम देवबंद प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसे लेकर एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें छात्रों को सख्त हिदायत दी गई है। अगर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है तो ऐसे में उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। इस फैसले पर देवबंदी विद्वान मौलाना कारी इसहाक गोरा ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों को किताबों से जोड़ना और उन्हें बाहरी विकर्षणों से बचाना है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि छात्र पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और स्मार्टफोन के कारण होने वाले डिस्ट्रैक्शन से बचें।" उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्टफोन के कारण छात्र तेजी से अपनी पढ़ाई से दूर हो रहे हैं, यही वजह है कि यह सख्त कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:इकाना स्टेडियम में नहीं होगा IPL? 28 करोड़ का हाउस टैक्स बकाया
ये भी पढ़ें:होली में नए जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति, पहले की परंपरा ही मान्य: डीजीपी

अजनबियों को अपने कमरे में न लाएं

दारुल उलूम में सत्र 2025-26 शुरू होने वाले नए तालीमी सत्र में प्रवेश की इम्तिहान की तैयारियों के लिए देश भर से तलबा का दारुल उलूम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। संस्था के दारुल इकामा (छात्रावास) के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना मारूफ द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि छात्र दारुल उलूम में रहने के लिए फार्म प्राप्त कर उस पर जानकारी भरकर छात्रावास और कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। साथ ही वहां से प्राप्त होने वाले निवास कार्ड को हर समय अपने पास रखने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी कि वह अजनबी लोगों को कमरे में अपने साथ न रखे और न ही कमरे को खाली छोड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।