Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sunil Pal and actor Mushtaq kidnapping Police fasted picked up the youth captured in CCTV

कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक अपहरण में फास्ट हुई पुलिस, CCTV में कैद युवकों को उठाया

कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस ने लवी चौधरी समेत दो आरोपियों को उठाया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। दोनों सोनार के यहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मेरठWed, 11 Dec 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में मेरठ पुलिस ने लवी चौधरी समेत दो आरोपियों को उठाया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। दोनों सोनार के यहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए थे। कुछ व्हाट्सएप चैट और बाकी जानकारियां पुलिस के हाथ आई है। पूरे ममाले में एसओजी की चार और सर्विलांस की दो टीम काम कर रही है। फिलहाल अफसरों ने लवी की गिरफ्तारी की बात से इंकार किया है।

वहीं, दूसरी ओर सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल अपने कुछ साथी अधिवक्ताओं के साथ बुधवार दोपहर लालकुर्ती थाने पहुंची। इसके बाद सरिता पाल ने सीओ कार्यालय पहुंचकर बयान कराए। आरोप लगाया कि सुनील का अपहरण कर 8 लाख की फिरौती वसूली गई।

ये भी पढ़ें:अपहरण मामले में सुनील पाल की जगह उनकी पत्नी सरिता पहुंचीं थाने, ऑडियो पर दी सफाई

मुंबई के हास्य कलाकार सुनील पाल का 2 दिसंबर को मेरठ के आसपास हाईवे से अपहरण किया गया था। इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर रखा गया और ऑनलाइन करीब 8 लाख रुपये मंगवाकर फिरौती वसूली थी। बाद में सुनील को मेरठ-गाजियाबाद बार्डर पर छोड़ दिया गया और फ्लाइट से वापस जाने के लिए 20 हजार रुपये की रकम अपहरणकर्ताओं ने ही दी थी।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण में नया मोड़, वायरल ऑडियो से पलट रहा पूरा मामला

इससे पहले मुंबई के ही हास्य कलाकार मुश्ताक मोहम्मद खान को भी 20 नवंबर 2024 को मेरठ में अगवा किया गया और बिजनौर में बंधक बनाकर रखा गया। उनके खाते से दो लाख रुपये की रकम आरोपियों ने निकाली थी। बाद में मुश्ताक आरोपियों के चंगुल से निकल भागे और मुंबई पहुंचे।

ये भी पढ़ें:कॉमेडियन सुनील पाल स्टाइल में अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण, ऑनलाइन वसूली फिरौती

सुनील पाल के मामले में चार दिसंबर को मुंबई के शांताक्रूज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और इसकी जांच मंगलवार को मेरठ के लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर की गई। दूसरी ओर, 10 दिसंबर को हास्य कलाकार मुश्ताक के अपहरण के मामले में बिजनौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों घटनाओं में बिजनौर निवासी लवी और अर्जुन का नाम सामने आया था, जिन्होंने दोनों ही घटनाएं अंजाम दी थी।

फिलहाल इस मामले में मेरठ एसओजी की चार और सर्विलांस की दो टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो टीम ने लवी समेत दो आरोपियों को उठाया है, जो घटना में शामिल थे। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। लवी के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और बाकी साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं। हालांकि अभी एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

कौन है लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन लवी चौधरी

बिजनौर। अभिनेता मुश्ताक और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण का आरोपी लवी चौधरी लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह आए दिन लग्जरी कारें बदलता है, जबकि ब्रांडेड घड़ी, जूते और कपड़े भी पहनता है। लवी को महंगी शराब रखने का भी शौक है। इन सब खर्चों को लवी के पास पैसा कहां से आता है, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कुछ लोगों के अनुसार उसका फाइनेंस का काम है।

बिजनौर पुलिस और मोहल्लेवासियों की मानें तो दोनों अपहरण का मास्टर माइंड लवी चौधरी है। जिसको काफी महंगी-महंगी कारें रखने का शौक है। वह पिछले दो तीन सालों में कई गाड़ियां बदल चुका है। इस दौरान उसने नई गाड़ियां भी खरीदी है। जबकि वह महंगी घड़ी, जूते, कपड़े आदि भी पहनता है। आरोपी के पास हमेशा महंगी शराब ही मिलती है। यह उसके दोस्तों तक का कहना है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि लवी लग्जरी लाइफ जीने का काफी शौकीन है, लेकिन मोहल्लेवासियों का कहना है कि लवी की आय का कोई खास स्रोत की कोई जानकारी नहीं।

जनप्रतिनिधियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो

लवी चौधरी अपनी लग्जरी लाइफ के सहारे ही जल्दी लोगों से संबंध भी बना लेता है। लवी चौधरी के जनप्रतिनिधियों के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर है। उसके दोस्तों की सूची भी काफी लंबी है। वह अपने रौब से लोगों को अपनी और खींचना चाहता है।

सभासद के चुनाव में भी आजमा चुका है किस्मत

मोहल्लोवासियों की मानें तो हिमांशु चौधरी उर्फ लवी बिजनौर नगर पालिका क्षेत्र से सभासद के चुनाव में भी अपनी किस्मत अजमा चुका है, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहा था। वह कभी भी अकेला नहीं दिखता, उसके साथ हमेशा ही दो-चार युवक रहते हैं। यही कारण है कि लवी से आम लोग ज्यादा उलझते नहीं है। लवी के शहर में कई मकान बताए जाते हैं, जिन्हें उसने किराए पर दे रखा है।

मुश्ताक के पुत्र के खाते से किए थे दो लाख रुपये ट्रांसफर

जिस घर में मुश्ताक को शरण मिली, उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने ही मुश्ताक के एक खाता ब्लॉक भी कराया था। जबकि जो दो लाख रुपये बदमाशों ने ट्रांसफर कराए हैं, वह मुश्ताक के बेटा का खाता था। जोकि उनके मोबाइल पर एक्टिव था। पुलिस सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से जांच में जुटी है। मुश्ताक के अपहरण के मामले उनके इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 10 दिसंबर को बिजनौर कोतवाली नगर थाने में राहुल सैनी नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें