Noida to Double Capacity of 33 Overloaded Power Substations with 77 Crores Investment निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगीा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida to Double Capacity of 33 Overloaded Power Substations with 77 Crores Investment

निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगीा

-ओवर लोड चल रहे 33 उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि होने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 17 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगीा

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 33 बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि दोगुना की जाएगी। यह बिजली उपकेंद्र ओवरलोड चल रहे हैं। 77 करोड़ रुपये खर्च करके इन उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि दोगुना की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिल सकेगी। जिले में विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभी जिले में 33 बिजली उपकेंद्र ओवरलोड चल रहे हैं। इन बिजली उपकेंद्रों पर 90 से 95 प्रतिशत लोड चल रहा है। ऐसे में बिजली लाइनों के ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। इन बिजली उपकेद्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा।

स्काड़ा योजना के तहत 33 बिजली उपकेंद्रों की क्षमता दोगुना करने पर 77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत 77 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही टेंडर पूरा होने के बाद जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि के लिए भी योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत शेष रह चुके कार्यों को भी पूरा कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।