दिल्ली पर जितना अधिकार केजरीवाल का, उतना यूपी से आए लोगों का भी; अब सीएम योगी का पलटवार
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के दिल्ली में फर्जी वोटर बनाने के बयान पर अब सीएम योगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है उतना ही अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार या देश के किसी भी कोने से आए हुए लोगों का है।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों के दिल्ली में फर्जी वोटर बनाने के बयान पर अब सीएम योगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है उतना ही अधिकारी उत्तर प्रदेश, बिहार या देश के किसी भी कोने से आए हुए लोगों का है। दिल्ली में वहां की सुविधाओं के साथ-साथ वहां के विकास में भी वो योगदान देता है तो वहां मतदाता बनने का उसे पूरा अधिकार है। सीएम शुक्रवार को प्रयागराज में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश, बिहार का कोई व्यक्ति या उत्तराखंड का कोई नागरिक दिल्ली के अंदर, दिल्ली सरकार की सेवा में है तो उसको वहां का मतदाता बनने का पूरा अधिकार है। मतदाता बनाने का काम लोकल स्तर पर लोकल सरकार करती है जो राज्य सरकार दिल्ली की है। भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से मतदाता बनाया जाता है, इसमें सरकार का बहुत हस्तक्षेप नहीं होता है। इस पर सवाल उठाना संवैधानिक संस्था पर प्रश्न उठाने जैसा है।
सीएम योगी से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा और इस मामले पर उन पर हमला किया। केशव प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी आपके द्वारा पूर्वांचालियों के लिए ऐसे शब्द बहुत ही निंदनीय है। आप कभी बिहार के निवासियों को अपशब्द कहते हैं और कभी उत्तर प्रदेश वासियों को। कोरोना के दौरान आपने और आपकी पार्टी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली के बॉर्डर पर बेसहारा छोड़ दिया। जिसे दिल्ली भूली नहीं है। हम पूर्वांचल सहित यूपी व बिहार के लोग फर्जी वोटर नहीं हैं मेहनतकश हैं, मेहनती हैं, आत्मसम्मान से समझौता न करने वाले लोग हैं और इस अपमान का बदला वोट की चोट करके जरुर लेंगे।
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि केजरीवाल उत्तर भारत, यूपी और बिहार के लोगों को अपमानित करते हैं। वो उन्हें फर्जी वोटर बताते हैं। पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोगों ने दिल्ली का निर्माण किया है। ऐसी बातें बोलकर वोट के लिए केजरीवाल उनका अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल को पूर्वांचल, यूपी और बिहार के लोगों माफी मांगनी चाहिए। पूर्वांचल, यूपी और बिहार के केजरीवाल की जमानत जब्त कराएंगे।
क्यों केजरीवाल विवादों में आए
केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ''फर्जी'' मतदाताओं को पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया। निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन को लेकर चिंता जाहिर की थी।
शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए इनमें से कई मतदाताओं को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से लाया गया है। यह हेरफेर चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करता है। केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पार्टी नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होने हैं। आठ फरवरी को मतगणना होगी।