सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता अंतत: गिरफ्तार, बार-बार कर रहा था फोन
कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को बार-बार फोन कर धमकाने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। नसीम सोलंकी को धीरज चड्ढा ने जूतों से पीटने की धमकी देने के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयानबाजी की थी।
कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी को बार-बार फोन कर धमकाने वाले भाजपा नेता धीरज चड्ढा को पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर लिया है। नसीम सोलंकी को धीरज चड्ढा ने जूतों से पीटने की धमकी देने के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयानबाजी की थी। इसे लेकर गुरुवार को ऑडियो वायरल हुआ तो गुस्साए सपाई थाने पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने दबिश शुरू की और धीरज चड्ढा को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को नसीम सोलंकी को पहले दोपहर में फिर शाम में फोन कर धीरज चड्ढा ने अभद्रता की थी और धमकी दी थी। इसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ तो सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। गुरुवार देर रात थाना स्वरूपनगर पर सपा कार्यकर्ताओं ने धरना देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायक नसीम सोलंकी पर अभद्र टिप्पणी करने की तहरीर दी।
इसके बाद पुलिस फास्ट हुई और धीरज चड्ढा की तलाश में दबिश शुरू कर दी गई। कुछ घंटे के अंदर ही धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। स्वरूप नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी धीरज चड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार से पहले उपचुनाव के दौरान भी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को फोन कर धमकी दी थी और अभद्रता की थी। उस समय भी नसीम की तरफ से शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ था। इस बार बुधवार की दोपहर धीरज ने फोन कर पहले अलाव जलवाने की बात की और फिर अभद्रता शुरू कर दी थी। बुधवार की शाम दोबारा फोन किया और जूतों से पीटने की बात कहते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी टिप्पणी की। इसी के बाद ऑडियो वायरल हुआ तो सपाई आक्रोशित हो गए और पुलिस ने केस दर्ज होते ही धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई और उसे पकड़ लिया।