Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi warned from Mahakumbh Nagar said Land mafia will have to vacate the land sooner or later

भू माफिया को देर सवेर खाली करनी ही होगी जमीन, महाकुंभ नगर से सीएम योगी ने चेताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिले में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। देर सवेर तो इसे खाली होना ही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज के भूमाफिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि जिले में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। देर सवेर तो इसे खाली होना ही है। सीएम योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि भू माफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। मुख्यमंत्री कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा के संघर्ष को भी याद किया और कहा कि कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया।

कहा कि आठ साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने प्रताड़ित भी किया। जब उन्होंने घर में अपनी मां से शिकायत की तो मां ने उन्हें और मजबूत किया। मां बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी। तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे।

ये भी पढ़ें:विवादित ढांचे को मस्जिद बोलने से बचें, ये इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ : योगी
ये भी पढ़ें:'घर वापसी' और सनातन विस्तार हो; शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती की मांग
ये भी पढ़ें:खुद को भगवान शिव का पुरोहित बताने वाले जंगम साधु महाकुंभ पहुंचे
ये भी पढ़ें:लक्ष्मीहीन हो गई थी धरती, मच गया था हाहाकार, जानें महाकुंभ से पहले की कहानी

योगी ने बताया कि 2019 के महाकुम्भ के दौरान एक शिविर में पहुंचे। वहां पता चला कि कमला बहुगुणा ने 1954 में ही एक शिविर की शुरुआत की थी, जो आज भी संचालित होता है। यहां खोया-पाया के साथ ही कई प्रकार से श्रद्धालुओं की मदद की जाती है। मुख्यमंत्री ने बहुगुणा परिवार के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सराहा। उन्होंने कहा, हेमवती नंदन बहुगुणा ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के पद पर रहते हुए भी कभी भौतिक संपत्ति की चाह नहीं की। वे यहीं प्रयाग में किराए के मकान में रहते थे, जबकि वे आसपास के सभी घर खरीद सकते थे। उनकी यही विशेषता बहुगुणा परिवार को यादगार बनाए रखेगी।

उन्होंने कहा कि लोगों के अंतर्मन में जो भाव अयोध्या के लिए था, वही भाव आज महाकुम्भ के लिए भी है। प्रयाग एक पवित्र स्थान है, जहां न केवल मनुष्य, बल्कि पवत्रि आत्माएं भी पहुंचती हैं। यही कारण है कि स्वच्छ प्रयाग की कल्पना को साकार करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने महाकुम्भ के आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें