Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi inaugurated UP State Pavilion in Mahakumbh said will give a glimpse of the cultural diversity of the state

सीएम योगी ने महाकुंभ में यूपी स्टेट पवेलियन का किया उद्घाटन, कहा- प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का दर्शन कराएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुम्भ क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यूपी स्टेट पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया और इसे महाकुम्भ में आने वाले देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुम्भ क्षेत्र में बनकर तैयार हुए यूपी स्टेट पवेलियन (उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम) का उद्घाटन किया और इसे महाकुम्भ में आने वाले देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया। सीएम योगी ने उद्घाटन के बाद कहा कि यूपी स्टेट पवेलियन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को जानने और समझने का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने योगी को पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी स्थल को दिखाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सेल्फी प्वॉइंट पर फोटो शूट भी कराया।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा महाकुम्भ के सेक्टर 7 में पांच एकड़ क्षेत्रफल में तैयार किए गए दर्शन मंडपम में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हस्सिों के पर्यटन सर्किट पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अतिरक्ति एक जिला एक उत्पाद, उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन परियोजना और रेशम विभाग के स्टाल लगाए गए हैं। दर्शन मंडपम में उत्तर प्रदेश के व्यंजन, भारत के व्यंजन और ऑर्गेनिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। मुख्य मंडप में धार्मिक स्थलों की भव्य झांकी लगाई गई है।

पर्यटन से संबंधित गैलरी में रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी कबीर सर्किट, बुद्धस्टि सर्किट, जैन सर्किट, वाइल्ड लाइफ एवं ईको टूरज्मि सर्किट, क्राफ्ट सर्किट एवं स्वतंत्रता संग्राम सर्किट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व से जुड़े स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। इन 12 सर्किट में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता की तस्वीर देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें:भू माफिया को देर सवेर खाली करनी ही होगी जमीन, महाकुंभ नगर से सीएम योगी ने चेताया
ये भी पढ़ें:अयोध्या में रह सकते हैं महाकुंभ के श्रद्धालु, टेंट सिटी और दो आश्रम स्थल तैयार
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में एक परिवार के 50 लोग एक साथ करेंगे कल्पवास, मुंबई-नागपुर से पहुंचे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ: संतों संग तीन साल के बाल संन्यासी, माता-पिता ने गुरु को किया था दान

खानपान से जुड़ी तीन तरह की गैलरियां तैयार की गई हैं। उत्तर प्रदेश के व्यंजनों पर आधारित गैलरी, भारत के व्यंजनों पर आधारित गैलरी और ऑर्गेनिक खानपान पर आधारित गैलरी में खानपान के बहुरंगी स्टाल लगाए गए हैं। यहां ओडीओपी और रेशम के उत्पादों के साथ ही ग्रामीण पर्यटन से जुड़ी गैलरियां तैयार की गई हैं और सभी के स्टाल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम में बेहतरीन सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जो आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें