Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi meet PM Modi reached Delhi directly from Mahakumbh Nagar prayagraj posted photo and wrote this

PM मोदी से मिलने CM योगी महाकुंभ से सीधे दिल्ली पहुंचे, डेढ़ घंटे तक क्या-क्या हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली पहुंच गए। दो दिनों तक प्रयागराज में योगी महाकुंभ की तैयारियां देखने के बाद शुक्रवार की शाम अचानक दिल्ली पहुंचे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली पहुंच गए। दो दिनों तक प्रयागराज में योगी महाकुंभ की तैयारियां देखने के बाद शुक्रवार की शाम अचानक दिल्ली पहुंचे। डेढ़ घंटे तक पीएम मोदी के साथ सीएम योगी उनके आवास पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी को महाकुंभ का निमंत्रण भी दिया है।

मुख्यमंत्री दो दिनों से प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार शाम तक मुख्यमंत्री प्रयागराज में रहे और फिर वहां से शाम करीब 4 बजे दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में मुख्यमंत्री ने करीब 4.45 बजे से शाम 6.15 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कुंभ को लेकर निमंत्रण दिया और दिव्य-भव्य महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने महाकुंभ में यूपी स्टेट पवेलियन का किया उद्घाटन, कहा- प्रदेश की सांस
ये भी पढ़ें:भू माफिया को देर सवेर खाली करनी ही होगी जमीन, महाकुंभ नगर से सीएम योगी ने चेताया

इसके अलावा लंबी चली बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बारे में भी विमर्श किया गया। साथ ही 11 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की वर्षगांठ के मौके पर होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई। वहीं माना जा रहा है कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर भी मंथन हुआ।

पीएम मोदी से योगी की मुलाकात

इन दिनों उत्तर प्रदेश भाजपा में संगठन चुनाव जारी हैं। भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है। पार्टी मंडल अध्यक्षों के नाम तय कर दिए हैं। जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसी के बाद यदि संभव हुआ तो क्षेत्रीय अध्यक्षों के पदभार में बदलाव होगा। वहीं वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान इन मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर भी सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट की और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को 'नए भारत' का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!

अगला लेखऐप पर पढ़ें