Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car collides with divider 3 Nepali devotees die from mahakumbh accident on azamgarh highway

डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से लौट रहे 3 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत; आजमगढ़ में हादसा

  • पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार ये सभी नेपाल के रूपम देही जिले के रहने वाले थे। ये लोग उस दल में शामिल थे जिसमें 5 कारों से नेपाल के 35 लोगों का एक समूह महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए गया था। प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान के बाद वे लोग आज़मगढ़ के रास्ते वापस नेपाल जा रहे थे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, वाराणसी (एचटी)Mon, 17 Feb 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
डिवाइडर से टकराई कार, महाकुंभ से लौट रहे 3 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत; आजमगढ़ में हादसा

यूपी के आजमगढ़-वाराणसी हाइवे पर एक हादसे में महाकुंभ से लौट रहे तीन नेपाली श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार को आज़मगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र में आज़मगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से नेपाल जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन नेपालियों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना के दौरान पीछे चल रही दो कारें भी टकरा गई थीं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार ये सभी नेपाल के रूपम देही जिले के रहने वाले थे। ये लोग उस दल में शामिल थे जिसमें पांच कारों से नेपाल के 35 लोगों का एक समूह महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए गया था। प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्‍नान के बाद वे लोग आज़मगढ़ के रास्ते वापस नेपाल जा रहे थे। लेकिन आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर रानी की सराय थाना क्षेत्र में पहुंचते ही उनकी कार का एक्‍सीडेंट हो गया।

ये भी पढ़ें:युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चूंकि ड्राइवर को झपकी आ रही थी, इसलिए उन्होंने वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर एक ढाबे पर रुककर चाय पी और फिर अपनी यात्रा पर आगे बढ़े। जैसे ही वे रानी की सराय के पास पहुंचे, ड्राइवर कार से संतुलन खो बैठा। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। घटना में दीपा (उम्र 35 वर्ष) और गणेश (उम्र 45 वर्ष) समेत तीन लोगों और एक अन्य की मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद शातिर चोर सलमान गिरफ्तार

उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों में ड्राइवर रितिक दुबे (उम्र 21 वर्ष), शुभम पोखराल (उम्र 22 वर्ष), कोपिला देवकला देवी (उम्र 35 वर्ष), अविशंकर (उम्र 25 वर्ष) और तीन अन्य लोग शामिल हैं। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उन्हें गोरखपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें