Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़in banda a a young man stabbed his girlfriend from another community with a knife the mob killed the youth

बांदा में युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

  • एक युवक ने दूसरे समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाली अपने कथित प्रेमिका को चाकू से गोद दिया। इस घटना से गुस्‍साई भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद लड़की और लड़के दोनों के गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बांदाMon, 17 Feb 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
बांदा में युवक ने दूसरे समुदाय की प्रेमिका को चाकू से गोदा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के बांदा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने खुद का धर्म परिवर्तन करने के बाद भी प्रेमिका के किसी और से निकाह कर लेने से आहत होकर रविवार रात घर में घुस चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। शोर सुनकर जुटी गांव की भीड़ ने प्रेमी को मार डाला। यह सनसनीखेज वारदात हुई पैलानी थाना क्षेत्र के महाबरा गांव में। मामला दो समुदायों से जुड़ा है, इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों की ओर से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पैलानी थानाक्षेत्र के सबादा गांव निवासी 27 वर्षीय राहुल वाल्मीकि पुत्र गया प्रसाद का महाबरा गांव की 23 वर्षीय जाकरीन पुत्री मोहम्मद हुसैन से तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। राहुल ने जाकरीन के लिए पिछले साल फरवरी में धर्म भी बदल लिया था। वह राहुल से मुसीद खान बन गया था। पुलिस के मुताबिक घर वालों की मर्जी से जाकरीन ने पांच दिसंबर को चमरौडी मोहल्ला में रहने वाले इरफान से निकाह कर लिया था। इससे राहुल आहत था।

ये भी पढ़ें:यूपी में फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर, गोली लगने के बाद शातिर चोर सलमान गिरफ्तार

रविवार को जाकरीन को उसकी मां हाजरा ससुराल से मायके लेकर आई थी। इसकी जानकारी जब राहुल को हुई तो वह रात करीब एक बजे जाकरीन के घर पहुंचा। जाल के रास्ते उसके कमरे में दाखिल हुआ। चाकू से जाकरीन के पेट, गले और हाथ में ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न कर दिया। चीखपुकार सुनकर जाकरीन की मां, उसकी बहनों, चाचा और परिवार के अन्य सदस्यों ने राहुल को घेर लिया।

ये भी पढ़ें:अस्‍त-व्‍यस्‍त कपड़े और बदहवास, इस हाल में मिली किशोरी; अस्‍पताल में भर्ती

इस बीच जाकरीन की मौत हो गई। इससे आक्रोशित भीड़ ने लाठी-डंडों, लात-घूंसों से पीट-पीटकर राहुल को मौत के घाट उतार दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पैलानी थाना इंस्पेक्टर सुखराम सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद सोमवार को डीआईजी अजय कुमार, एसपी अंकुल अग्रवाल आदि अफसर भी घटनास्थल पहुंचे और पूछताछ की। पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, राहुल के पिता ने जाकरीन की मां, उसकी दोनों बहनों सीबा, सीमा और चाचा शमीम व अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी और हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें