Delhi Capitals disastrous 10 wicket defeat in IPL history GT done two times in IPL 2025 KL rahul Sai sudharshan 10 विकेट से हार, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार शर्मसार; दो बार तो एक ही टीम ने धोया, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Delhi Capitals disastrous 10 wicket defeat in IPL history GT done two times in IPL 2025 KL rahul Sai sudharshan

10 विकेट से हार, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार शर्मसार; दो बार तो एक ही टीम ने धोया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को आईपीएल 2025 में फिर एक बार शर्मसार होना पड़ा है। गुजरात टाइटंस ने उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ का रास्ता भी मुश्किल बना दिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
10 विकेट से हार, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार शर्मसार; दो बार तो एक ही टीम ने धोया

आईपीएल 2025 में रविवार रात धमाकेदार मैच हुआ। गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। केएल राहुल की आतिशी पारी पर शुभमन गिल और साई सुदर्शन की बल्लेबाजी भारी पड़ी। इस मैच के दौरान तमाम रिकॉर्ड्स बने और टूटे। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की सबसे ज्यादा दुर्दशा हुई। यह तीसरी बार हुआ जब आईपीएल में दिल्ली की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इस सीजन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब डीसी की टीम 200 से इससे ज्यादा का लक्ष्य देने के बावजूद हार गई।

दस विकेट से करारी हार
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 199 रन बनाए। शुरुआती ओवरों में धीमी शुरुआत के बाद दिल्ली ने रफ्तार पकड़ी। इसके बाद केएल राहुल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों का इरादा कुछ और ही था। कप्तान शुभमन गिल ने 93 और साई सुदर्शन ने 108 रनों की पारी खेल डाली। दिल्ली के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके। इससे पहले साल 2017 में ऐसा हुआ था। तब पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी दिल्ली की टीम को 10 विकेट से धोया था।

200 रन पार, फिर भी हार
इसके अलावा इस सीजन में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 200 या इससे ज्यादा का लक्ष्य देने के बावजूद हार गई। दोनों ही बार उसे गुजरात टाइटंस की टीम ने ही शिकस्त दी है। पहली बार, गुजरात की टीम ने दिल्ली को हैदराबाद में हराया था। तब उसके सामने 204 रनों का लक्ष्य था। दूसरी बार दिल्ली में 200 रन बनाकर जीटी ने जीत दर्ज की। इसके अलावा 2008 और 2018 में दिल्ली की टीम सीएके और एसआरएच से हारी थी। दोनों ही टीमों ने 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी।

मैच में हुआ कुछ ऐसा
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के शतक और कप्तान शुभमन गिल के साथ उनकी अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने लोकेश राहुल के शतक पर पानी फेरते हुए रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंद डाला। इस जीत के साथ जीटी ने अंक तालिका के शीर्ष पर जगह बनाई और इंडियन प्रीमियर लीग प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया।

ये भी पढ़ें:गुजरात की प्लेऑफ में एंट्री, RCB की बैठे-बिठाए मौज; पंजाब का 11 साल का सूखा खत्म

प्लेऑफ का रास्ता होता जा रहा कठिन
लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची। दिल्ली की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है। दिल्ली ने पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।