अब खुर्जा एनआरसी में मिलेगा कुपोषित बच्चों को नया जीवन
Bulandsehar News - कुपोषित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए खुर्जा जटिया अस्पताल में नया पोषण पुनर्वास केन्द्र खोला गया है। इस केन्द्र में चार बेड हैं और पहले दिन तीन बच्चों को भर्ती किया गया। इसका उद्देश्य क्षेत्र के...

कुपोषित बच्चों के बेहतर इलाज के लिए अब खुर्जा जटिया अस्पताल में दूसरा पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) बनाया गया है। चार बेड का यह केन्द्र बुधवार से शुरु हो गया है। पहले दिन तीन बच्चों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र शुरु होने से कुपोषित बच्चों को नया जीवन मिलेगा। खुर्जा स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में मिनी एनआरसी का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का शुभारंभ प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना, अरनिया ब्लॉक के अधीक्षक डॉ विकास राय, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ विनीत, डॉ शीतल भड़ाना आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
प्रभारी डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि पहले दिन अरनियां ब्लॉक के तीन कुपोषित बच्चों को भर्ती किया गया है। जिनका इलाज शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि खुर्जा तहसील के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के बच्चों को भी इससे लाभ मिलेगा। जो कमियां हैं उन्हें भी धीरे धीरे समय के साथ दूर कराया जाएगा। इससे अब बुलंदशहर तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस मौके पर फार्मासिस्ट मनोज समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।