अमेठी में दलित परिवार की हत्या पर मायावती का गुस्सा फूटा, पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अमेठी में दलित परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर, उनकी पत्नी और 2 बच्चों को गोली मार दी। वहां से आरोपी फरार हो गए। इस मामले में मायावती ने सरकार से पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
अमेठी में दलित परिवार के चार सदस्यों की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर, उनकी पत्नी और 2 बच्चों को गोली मार दी। वहां से आरोपी फरार हो गए। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगी। अब बसपा चीफ मायावती ने भी इस मामले में गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं मायावती ने पुलिस वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी के अमेठी जिले में एक दलित परिवार के चार लोगों की एक साथ की गयी निर्मम हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्ताजनक। सरकार दोषियों व वहां के पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए ताकि अपराधी बेखौफ न रहें। मायावती ने पुलिस की ओर से इसी लापरवाही बताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की है।
मायावती से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की और उस पर लिखा कोई है? कहीं है? इसके साथ उन्होंने हैशटैग नहीं चाहिए भाजपा भी लिखा। अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं सीएम योगी ने इस मामले में कहा था कि आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में यूपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।
इस मामले में राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया। उन्होंने अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा से बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि किशोरी जी हम पीड़ित दलितों के साथ हैं, आप उनको इंसाफ दिलाने में जुटिए। अगर इंसाफ मिलते न दिखे तो मैं खुद आ जाऊंगा पीड़ित के लिए।