बिजनौर: पिकअप-कैंटर की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
Bijnor News - अफजलगढ़ में पिकअप और कैंटर की टक्कर में ताजुद्दीन नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार सुबह 5 बजे हुआ। दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने शव को...
अफजलगढ़। पिकअप और कैंटर की टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। रेहड़ थानांतर्गत गांव चांदपुर उर्फ उदयपुर निवासी ताजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन बिजनौर से पिकअप में मुर्गे भरकर गांव आ रहा था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे भूतपुरी स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही आगे जा रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पिकअप और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप सवार ताजुद्दीन की मौके पर मौत हो गई। आरिफ पुत्र रियासत सहित सीरवासुचंद निवासी पिकअप ड्राइवर मो. इमरान पुत्र गफूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायलों को हायर सेंटर भेजा है तथा आरिफ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के भाई नईम अहमद ने तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।