भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के घर सीजीएसटी का छापा
Bijnor News - भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर सीजीएसटी की टीम ने जांच की। यह जांच उनके द्वारा बनाए जा रहे फाइव स्टार होटल और रिजॉर्ट से संबंधित थी। टीम ने प्रिंस और उनके परिवार के मोबाइल फोन जब्त किए। जांच के...

बिजनौर/स्योहारा। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित आवास पर शनिवार सुबह सीजीएसटी की टीम पहुंची। जांच प्रिंस द्वारा बनाए जा रहे फाइव स्टार होटल व रिजॉर्ट से संबंधित बताई गई। पांच घंटे बाद शनिवार दोपहर बाद निकली टीम प्रिंस चौधरी को एडिशनल डायरेक्टर जनरल, डीजीजीआई के मेरठ दफ्तर में पेश होने का समन थमाकर चली गई। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर सुबह छह बजे भारत सरकार लिखी उत्तराखंड नंबर की पांच गाड़ी में सात सदस्यीय टीम पहुंची। टीम ने प्रिंस चौधरी और उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन टीम ने जमा करा लिए। इसी बीच भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के अधिवक्ता भी पहुंच गए और टीम से बात की।
5 घंटे चली जांच के बाद टीम की एक गाड़ी आवास के अंदर ले गई। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति 4 खाली बोरी लेकर आवास में गया और दस्तावेज कब्जे में लेकर आया। 20 मिनट बाद टीम निकली और बिना कुछ बताए गाड़ी में बैठकर चली गई। प्रिंस चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उनका एक होटल मैसर्स आंशु होटल्स एंड रिसोर्ट, गोल बाग, बिजनौर के पास बन रहा है। वे अपनी वेंडरों को पेमेंट कर रहे हैं, कुछ वेंडरों ने जीएसटी जमा नहीं किए थे, सेंट्रल जीएसटी की टीम उसी संबंध में जांच के लिए आई थी। जांच के बाद टीम ने उनके नाम समन जारी कर शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे मेरठ जोनल यूनिट में एडिशनल डायरेक्टर जनरल डीजीजीआई कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। टीम तो साक्ष्य और जानकारी दे दी गई है। संयुक्त छापे की रही अफवाह स्योहारा। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर हुई छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चला। सोशल मीडिया पर आयकर और सेंट्रल सीजीएसटी की संयुक्त टीम के छापे की खबर खूब चली, हालांकि जांच करने आई टीम के सभी सदस्यों ने किसी भी संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। प्रिंस चौधरी ने सिर्फ सीजीएसटी की टीम के आने की पुष्टि की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।