Bijnor Railway Station Launches Parking Facility for Travelers अच्छा कामः बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की हुई शुरूआत, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Railway Station Launches Parking Facility for Travelers

अच्छा कामः बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की हुई शुरूआत

Bijnor News - बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा शुरू हो गई है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी, क्योंकि पहले पार्किंग न होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब यात्री ई-रिक्शा, दो पहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
अच्छा कामः बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की हुई शुरूआत

बिजनौर। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की शुरूआत हो गई है। रेलवे पार्किंग की शुरूआत होने से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रेलवे पर पार्किंग न होने से स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते थे। इसके चलते रेलवे कर्मचारी व अन्य लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। कई बार अव्यवस्थित वाहनों के कारण जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती थी। बिजनौर रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2023 से पुननिर्माण कार्य चल रहा है। स्टेशन पर करीब 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। नवीन भवन निर्माण के दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर पड़ी खाली जगह पर पार्किंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद स्टेशन के बाहर पार्किंग बनाने पर काम शुरू किया गया था। जो पूरा हो गया था। रेलवे ने पार्किंग शुरू कर दी है। रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुरू होने से यात्रियों को काफी आसानी रहेंगी। रेलवे स्टेशन पार्किंग शुरू होने से स्टेशन आने वाले ई-रिक्शा, दो पहिया, चार पहिया आदि वाहन खड़े किए जा सकेंगे। जिससे यात्रियों को परेशानी से निजात मिल गई है।

-----

कोट--

‘‘बिजनौर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुरू कर दी गई है। इससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

आदित्य गुप्ता, एसडीसीएम, मुरादाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।