Celebration of Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti in Shahjahanpur जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए: सांसद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebration of Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti in Shahjahanpur

जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए: सांसद

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डा. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। सांसद अरुण सागर ने अंबेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई वितरित की। उन्होंने अंबेडकर की जीवनी पर गोष्ठी में संबोधित किया और जाति व्यवस्था के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 14 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए: सांसद

शाहजहांपुर, संवाददाता। डा.भीमराव अंबेडकर जयंती पर्व के रूप में मनाई गयी। सांसद अरुण सागर ने घंटाघर और आवास विकास कालोनी स्थित अम्बेडकर पार्क में भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया एवं लोगों को मिठाई वितरित कर शुभकामनाएं दीं। सांसद ने तिलहर के बिरियागंज में भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दी। सांसद ने गोष्ठी आयोजन में अंबेडकर जीवनी को लेकर संबोधित भी किया। सांसद ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर समाज सुधार भी थे। डा. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। सांसद ने कहा कि अपने अनुयायियों में बाबा साहेब के नाम से मशहूर आंबेडकर ने अपना सारा जीवन भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के काफी प्रयास किए। उन्हें संविधान निर्माता व संविधान का जनक कहा जाता है।

उनका मानना था कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।