Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly SSP Anurag Arya danced on Teri Aankhya Ka Yo Kajal administrative officers also entertained the audience

तेरी आंख्या का यो काजल पर एसएसपी ने लगाए ठुमके, प्रशासनिक अफसरों ने भी बांधा समां

  • जनता की होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 15 March 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
तेरी आंख्या का यो काजल पर एसएसपी ने लगाए ठुमके, प्रशासनिक अफसरों ने भी बांधा समां

जनता की होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने धूम जमकर मचाई। पुलिस लाइन से लेकर अफसरों के आवास व थाना चौकी तक होली की मस्ती छाई रही। डीजे और ढोल की धुन पर एसएसपी समेत सभी अफसरों ने जमकर डांस किया। एसएसपी ने जमकर ठुमके लगाए तो प्रशासनिक अफसर भी पीछे नहीं रहे। रंगों की इस होली में समा बांध दिया।

दो दिन की मुस्तैदी और होली के त्योहार के साथ जुमे की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद शनिवार को सुबह आठ बज से ही पुलिस लाइन में रंगों की धूम मच गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने हैट लगाकर, तेरी आंख्या का यो काजल... गाने पर जबरदस्त डांस किया। साथ ही एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी जमकर धमाल किया।

अफसरों के आवास पर जमकर हुई मस्ती

पुलिस लाइन में जमकर मस्ती के बाद सभी अफसर एक बस में भरकर डीएम रविन्द्र कुमार के आवास पर पहुंचे और वहां भी जमकर धमाल मचाया। फिर सभी ने एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह के आवास पर जाकर जमकर मस्ती की। रंगों और पानी की बौछार के बीच सभी अफसर और पुलिसकर्मियों ने होली के गीतों पर खूब डांस किया। सभी के परिवार के सदस्य भी इस रंगारंग होली उत्सव का हिस्सा बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।