Uttar Pradesh Academy Organizes 30-Day Workshops for Talented Children in Acting and Classical Music सभी जिलों में संगीत नाटक अकादमी की 30 दिवसीय कार्यशाला होगी, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUttar Pradesh Academy Organizes 30-Day Workshops for Talented Children in Acting and Classical Music

सभी जिलों में संगीत नाटक अकादमी की 30 दिवसीय कार्यशाला होगी

Barabanki News - उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा 75 जिलों में 30 दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य होनहार बच्चों को नाटक, गायन और अभिनय में प्रशिक्षित करना है। इसमें बाल सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 16 May 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
सभी जिलों में संगीत नाटक अकादमी की 30 दिवसीय कार्यशाला होगी

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में नाटक, शास्त्रीय संगीत एवं अभिनय के क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए30 दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को शहर स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में अकादमी के अध्यक्ष जयंत खोर (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), उपाध्यक्ष विभा सिंह (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), निदेशक शोभित नाहर एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री व रंग निर्देशिका मनीषा मेहरा ने शिरकत की। खोर ने जानकारी दी कि कार्यशालाओं का उद्देश्य प्रदेश के होनहार बच्चों को नाटक, गायन व अभिनय के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें सही दिशा प्रदान करना है।

बाराबंकी स्थित सुगम संगीत प्रभाग से इस कार्यशाला की शुरुआत की जाएगी। अकादमी की उपाध्यक्ष विभा सिंह ने बताया कि कार्यशालाओं में बाल सुधार गृह के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे उनके मानसिक विकास को बढ़ावा मिल सके और वे भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। निदेशक शोभित नाहर ने बताया कि अब तक अकादमी ने 1200 से अधिक कलाकारों को शास्त्रीय संगीत से जोड़ने का कार्य किया है, जिनमें से 90% उत्तर प्रदेश के हैं। 30 दिवसीय कार्यशाला का संचालन मनीषा मेहरा द्वारा किया जाएगा। चयनित बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य में कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। सुगम संगीत प्रभाग के प्रभात दीक्षित ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी अकादमी की कार्यशाला हमारे संस्थान में संचालित हो रही है। बॉलीवुड अभिनेता एवं रंगकर्मी शरद राज सिंह ने बताया कि बाराबंकी जनपद में बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो रही है, जिससे स्थानीय कलाकारों को फिल्मों में काम करने का अवसर और रोजगार दोनों मिल रहे हैं। पत्रकार वार्ता का संचालन कर रहे अभिनेता व सभासद प्रतिनिधि देवेंद्र प्रताप सिंह 'ज्ञानू' ने अकादमी अध्यक्ष से शहर में एक वातानुकूलित ऑडिटोरियम निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा इसके लिए भूमि भी उपलब्ध कराई जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।