Stray Cattle Crisis in Jaidpur Residents Struggle with Road Blockages गावों में छुटटा मवेशियों का आतंक,ग्रामीण परेशान, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsStray Cattle Crisis in Jaidpur Residents Struggle with Road Blockages

गावों में छुटटा मवेशियों का आतंक,ग्रामीण परेशान

Barabanki News - जैदपुर के हरख ब्लाक क्षेत्र में छुटटा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्राम कोला, बरांव और लसोंरवा जैसे गांवों में मवेशियों के कारण लोगों को सड़कों पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 29 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
गावों में छुटटा मवेशियों का आतंक,ग्रामीण परेशान

जैदपुर। हरख ब्लाक क्षेत्र में छुटटा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से शाम तक सड़क पर छुटटा जानवरों का जमावाड़ा लग जाता है। क्षेत्र के ग्राम कोला, बरांव, लसोंरवा सहित कई गावों में सड़क पर छुटटा मवेशियों का जमावाड़ा लगा रहता। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र में छुटटा मवेशियों को पकड़ने के लिए ग्राम पंचायतों में प्वांइट बनाए गए थे। सचिव को जिम्मेदारी सौपी गई थी। उददेश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्वाइंट पर कर्मचारियों की मौजूदगी रहेगी। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी किसी प्वाइंट पर सचिव कर पहुंचना तो दूर की बात कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिस कारण गंाव में छुटटा मवेशियों का आतंक बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।