Jamuna Ram Memorial School Honors CBSE Board Toppers in Ballia बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं हुईं सम्मानित, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsJamuna Ram Memorial School Honors CBSE Board Toppers in Ballia

बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं हुईं सम्मानित

Balia News - बलिया के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में, मैनेजिंग डायरेक्टर तुषारनंद ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 16 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं हुईं सम्मानित

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषारनंद ने सम्मानित किया। उन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में दीप्ति वर्मा ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार आयुष वर्मा ने 91 प्रतिशत, उत्कर्ष यादव व प्रतिक्षा मिश्रा ने 90-90 प्रतिशत, अंशिका सिंह ने 89 प्रतिशत, पीयूष सिंह ने 88.3 प्रतिशत, अनुष्का सिंह ने 87.6 प्रतिशत, आलोक यादव ने 86.01 प्रतिशत, व विंध्यवासिनी सिंह ने 85.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट में कुश कुमार पांडेय ने जीव विज्ञान वर्ग में 94 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार गौरव प्रताप सिंह ने 85.2 प्रतिशत, दिवाकर उपाध्याय ने 85 प्रतिशत, निखिल यादव ने 84.02 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता ने 80.2 प्रतिशत, मीनल ने 80.2 प्रतिशत तथा आयुष राय ने वाणिज्य वर्ग में 80 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।