घंटों गुल रही बागपत की बिजली, लोग हलकान
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।घंटों गुल रही बागपत की बिजली, लोग हलकानघंटों गुल रही बागपत की बिजली, लोग हलकानघंटों गुल रही बागपत की बिजली, लोग हलकानघंटों गुल

शहर में लगातार जारी अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार को लाइन फॉल्ट के कारण राष्ट्र वंदना चौक, कोर्ट रोड, मेरठ रोड, शौकत मार्किट, दिल्ली रोड और आयशा कॉलोनी समेत कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति करीब छह घंटे तक ठप्प रही। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी में बेहाल होना पड़ा। स्थिति तब और बदतर हो गई जब शाम 6 बजे की नियमित पानी सप्लाई भी बाधित हो गई। बिजली न होने के कारण टंकी नहीं भर सकी, जिससे लोगों को पीने के पानी तक के लिए परेशान होना पड़ा। व्यापार उद्योग के नगर अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि बीते कुछ हफ्तों से अघोषित कटौती रोज की बात हो गई है।
न कोई तय शेड्यूल, न कोई पूर्व सूचना। विभाग के अधिकारी शिकायतों को सुनना तक मुनासिब नहीं समझते। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि शिकायत करने पर जवाब मिलता है कि लाइन फॉल्ट है, सुधार कार्य जारी है-लेकिन यह सुधार कार्य घंटों चलता रहता है और उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।