कुत्तों ने बारहसिंघा को हमला कर घायल किया
Bagpat News - बालैनी क्षेत्र के नवादा गांव में आवारा कुत्तों ने एक बारहसिंगा पर हमला कर दिया। घायल बारहसिंगा को ग्रामीणों ने बचाया और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने घायल बारहसिंगा को अपने साथ ले लिया।

बालैनी क्षेत्र के नवादा गांव में कुत्तों ने बारहसिंगा पर हमला कर घायल कर दिया। मौके पर आये ग्रामीणों ने किसी तरह उसे कुत्तों से बचाया और वन विभाग की टीम को सौंप दिया। क्षेत्र के नवादा गांव में सोमवार की शाम आवारा कुत्तों ने खेतों में बारहसिंघा पर हमला कर दिया। बारहसिंघा किसी तरह जख्मी हालत में गांव में आ गया। वहां मौजूद ग्रामीण रिंकू, अंकुर, फिरोज, सन्नी, कपिल ने किसी तरह बारहसिंघा के पीछे आये कुत्तों को वहां से भगाया और घायल हुए बारहसिंघा के मरहम पट्टी की। इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर आई वन विभाग की टीम घायल बारहसिंघा को अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।